सोनीपत : हरियाणा में लग रहा है कि बदमाशों को अब खाकी का बिलकुल भी डर नहीं रह गया है. सोनीपत की क्राइम टीम यूनिट सट्टेबाज़ी की ख़बर मिलने पर छापा मारने के लिए पहुंची थी लेकिन इस दौरान बेख़ौफ़ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस ने इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके से 50 हजार रुपए की रिकवरी भी की गई है.
सोनीपत में पुलिस टीम पर हमला : हरियाणा के सोनीपत में खाकी पर ही हमला हो गया. सोनीपत क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को ख़बर मिली थी कि कामी रोड पर खेतों में बने एक मकान में सट्टेबाज़ी चल रही है. ख़बर मिलने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की एक टीम एएसआई अजमेर के नेतृत्व में वहां पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान वहां पर सट्टा खिलाने वाले अंकित, अमित और अजय के साथ वहां पर मौजूद दो महिलाओं ने तेजधार हथियारों से टीम पर हमला कर दिया. हमले में ASI(एएसआई) अजमेर, हेड कांस्टेबल तरुण और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एएसआई अजमेर को सोनीपत के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहां पर उनकी ज़िंदगी और मौत के बीच जंग जारी है.
सट्टेबाज़ी पर रेड के दौरान हमला : पुलिस की टीम ने इस दौरान सभी आरोपियों को धर दबोचा है. अब सोनीपत पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी. वारदात की जानकारी देते हुए एसीपी राहुल देव ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को कामी रोड स्थित एक कॉलोनी में सट्टा खिलाने की ख़बर मिली थी जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम एएसआई अजमेर के साथ वहां पहुंची तो वहां पर मौजूद अंकित, अमित और अजय ने दो महिलाओं के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया है. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे 50 हजार रुपए जब्त भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : सोनीपत पुलिस को चोरों की खुली चुनौती...दम है तो पकड़ कर दिखाओ, पुलिस लाइन में ही लगाई सेंध