सोनीपत : सोचिए किसी ने आपसे पीने का पानी मांगा हो और वो आपसे हजारों रुपयों की ठगी कर फरार हो जाए. क्या ऐसा वाकई मुमकिन है. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के सोनीपत में जहां ठगी का हैरान करने वाला ये मामला सामने आया है.
पानी मांगा, निकाले रुपए : जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले विजय साहनी काम के सिलसिले में सोनीपत के बहालगढ़ आए हुए थे. तभी उनके पास चार युवक आते हैं और पीने के लिए पानी मांगते हैं. उनमें से तीन युवक अपनी बातों में विजय साहनी को उलझा देते हैं और इस बीच एक युवक उनके थैले से 50 हजार रुपए नगद, मोबाइल और एटीएम कार्ड निकाल लेता है. इसके बाद ये शातिर युवक मौके से रफूचक्कर हो जाते हैं. विजय साहनी उनकी बातों में इस कदर आ जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी ये शातिर युवक नहीं रुकते बल्कि मोबाइल और एटीएम कार्ड की मदद से यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हुए 21 हजार रुपए विजय साहनी के बैंक अकाउंट से निकाल लेते हैं. पीड़ित विजय साहनी को बाद में अपने साथ हुई ठगी का पता चलता है
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : विजय साहनी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस थाने में की है. बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. जल्द ही शातिर ठगों का पता लगाकर उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.
लगातार हो रही ठगी की वारदातें : आपको बता दें कि सोनीपत में झांसा देकर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी पिछले 4 दिनों में ठगी के 6 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें ठगों ने लोगों को अपनी बातों में उलझाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था.
ये भी पढे़ं : अमेरिका भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी