ETV Bharat / bharat

रायबरेली की जनता के लिए सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी, लिखा- जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं, आपसे नाता है पुराना - सोनिया गांधी भावुक पत्र

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi emotional letter) ने बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. बुधवार को उन्होंने जयपुर पहुंचकर नामांकन किया. इसके बाद उन्होंने रायबरेली की जनता के लिए चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है.

े्
ि्पे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 2:06 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली की मौजूदा सांसद सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. ऐसे में उनके इस सीट को छोड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को भावुक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में जनता से पुराना नाता बताते हुए उनका आभार जताया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात भी लिखी है.

मेरा परिवार आप के बिना अधूरा : पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है कि 'मेरा परिवार दिल्ली में आपके बिना अधूरा है, रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर यह पूरा होता है. यह नेह-नाता बहुत पुराना है. रायबरेली से हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से लोगों ने जीत दिलाकर दिल्ली भेजा. उसके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया. तब से अब तक यह सिलसिला कायम है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया. इसी पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई'.

सोनिया गांधी की ओर से लिखी गई चिट्ठी.
सोनिया गांधी की ओर से लिखी गई चिट्ठी.

अपनों को खोने के बाद आपने आंचल में दी जगह : पत्र में आगे सोनिया गांधी ने लिखा है कि 'सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई. आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया. पिछले दो चुनाव में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे. मैं यह कभी नहीं भूल सकती. यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं. मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है'.

अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी : उन्होंने आगे लिखा है कि 'स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं'. अपनी चिट्ठी के अंत में सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से जल्द मिलने का वादा भी किया है.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी का बड़ा दांव: संजय सेठ होंगे पार्टी समर्थित आठवें उम्मीदवार, वोटिंग तय, फंस सकती सपा की एक सीट

लखनऊ : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली की मौजूदा सांसद सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. ऐसे में उनके इस सीट को छोड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को भावुक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में जनता से पुराना नाता बताते हुए उनका आभार जताया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात भी लिखी है.

मेरा परिवार आप के बिना अधूरा : पत्र में सोनिया गांधी ने लिखा है कि 'मेरा परिवार दिल्ली में आपके बिना अधूरा है, रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर यह पूरा होता है. यह नेह-नाता बहुत पुराना है. रायबरेली से हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी हैं. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से लोगों ने जीत दिलाकर दिल्ली भेजा. उसके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया. तब से अब तक यह सिलसिला कायम है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया. इसी पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई'.

सोनिया गांधी की ओर से लिखी गई चिट्ठी.
सोनिया गांधी की ओर से लिखी गई चिट्ठी.

अपनों को खोने के बाद आपने आंचल में दी जगह : पत्र में आगे सोनिया गांधी ने लिखा है कि 'सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई. आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया. पिछले दो चुनाव में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे. मैं यह कभी नहीं भूल सकती. यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं. मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है'.

अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी : उन्होंने आगे लिखा है कि 'स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं'. अपनी चिट्ठी के अंत में सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से जल्द मिलने का वादा भी किया है.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी का बड़ा दांव: संजय सेठ होंगे पार्टी समर्थित आठवें उम्मीदवार, वोटिंग तय, फंस सकती सपा की एक सीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.