ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में चौथे दिन भी साइबर अटैक से कामकाज ठप, थाने-चौकी में अपलोड नहीं हो रही FIR, सीएम सख्त नाराज - Cyber ​​attack in Uttarakhand

साइबर अटैक के चौथे दिन भी कई वेबसाइट डाउन, थाने चौकी में आ रही बड़ी समस्या, नाराज सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 38 minutes ago

CYBER ​​ATTACK IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड सचिवालय (Photo- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में आईटीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बुधवार को डाउन होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आखिरकार यह किसी हैकर की करतूत थी, या फिर कोई टेक्निकल समस्या, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखंड की 100 से अधिक वेबसाइट और एप्लीकेशन 24 घंटे से पूरी तरह से डाउन चल रही थी. इससे सचिवालय का काम भी प्रभावित हो रहा था. अब यह बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तक पूरे सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा.

उम्मीद है इस वक्त तक ठीक हो जाएगा सिस्टम: बुधवार को देहरादून के आईटी पार्क में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डाउन होने के बाद सचिवालय और पुलिस से जुड़े तमाम काम ठप हो गए थे. इसके ठप होने से न केवल सरकारी काम में समस्या पैदा हो गई थी, बल्कि आम जनमानस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट भी बंद: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट भी बंद हो गई थी. लेकिन अब लगभग 15 से अधिक वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया है. उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज देर रात तक पूरे सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा. शुक्रवार देर रात को स्कैनिंग का काम शुरू हो गया था. इस काम में तमाम इंजीनियर और साइबर थाना पुलिस की टीम में लगी हुई थी. केंद्र में तकनीकी दिक्कत के चलते यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं कोई साइबर हमला न हो जाए, इसको देखते हुए तमाम सिस्टम को बंद कर दिया गया था. इसके बाद आईटीबीएस से जुड़े तमाम इंजीनियर और साइबर से जुड़े एक्सपर्ट इस काम में लगा दिए गए थे.

शनिवार रात तक सब कुछ ठीक होने की उम्मीद: हालांकि बुधवार से अब तक यानी शुक्रवार और शनिवार की सुबह तक यह काम आधे से भी अभी काम हुआ है. लेकिन अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं कि शनिवार देर रात तक इसे सुधार लिया जाएगा. उत्तराखंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की निदेशक नीतिका खंडेलवाल कहती हैं कि अब तक हमारी 15 वेबसाइट अपग्रेड हो चुकी हैं. अब हम उन वेबसाइटों को रिस्टोर कर रहे हैं, जो महत्वपूर्ण हैं. इसमें सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट हैं. उम्मीद यही है कि आज देर रात तक सभी सिस्टम को रिस्टोर करके काम शुरू हो जाएगा.

क्या कहते हैं एसटीएफ के एसएसपी: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर इस पूरे मामले को खुद देख रहे हैं. उनका कहना है कि हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह से इंजीनियर्स की टीम और साइबर एक्सपर्ट की टीम काम में लगी हुई है, उससे यही लग रहा है कि आज रात तक सभी चीजें पूरी कर ली जाएंगी.

दूसरे राज्य से नहीं हो पा रहा है कोई तालमेल: आपको बता दें कि सिस्टम डाउन होने के बाद जिस तरह की समस्या सामने आ रही है, उसमें पुलिस थानों में जो रोजाना एफआईआर अपलोड होती थी, वह नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही थानों में जो मुकदमे दर्ज होते हैं, उन्हें अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस में अपलोड किया जाता है, वह भी फिलहाल नहीं हो पा रहा है. यह सिस्टम देश भर के तमाम थाने, चौकी और पुलिस मुख्यालय को एक साथ जोड़कर रखता है. इससे क्राइम कहीं भी हो, देश भर में उस क्राइम से जुड़ी जानकारी और उसकी तस्वीर एक दूसरे से साझा की जाती है.

सीएम धामी ने जताई कड़ी नाराजगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी वक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस पर शाम 5:30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आईटीडीए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में आईटीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बुधवार को डाउन होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आखिरकार यह किसी हैकर की करतूत थी, या फिर कोई टेक्निकल समस्या, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखंड की 100 से अधिक वेबसाइट और एप्लीकेशन 24 घंटे से पूरी तरह से डाउन चल रही थी. इससे सचिवालय का काम भी प्रभावित हो रहा था. अब यह बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तक पूरे सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा.

उम्मीद है इस वक्त तक ठीक हो जाएगा सिस्टम: बुधवार को देहरादून के आईटी पार्क में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डाउन होने के बाद सचिवालय और पुलिस से जुड़े तमाम काम ठप हो गए थे. इसके ठप होने से न केवल सरकारी काम में समस्या पैदा हो गई थी, बल्कि आम जनमानस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

सीएम हेल्पलाइन की वेबसाइट भी बंद: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट भी बंद हो गई थी. लेकिन अब लगभग 15 से अधिक वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया है. उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज देर रात तक पूरे सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा. शुक्रवार देर रात को स्कैनिंग का काम शुरू हो गया था. इस काम में तमाम इंजीनियर और साइबर थाना पुलिस की टीम में लगी हुई थी. केंद्र में तकनीकी दिक्कत के चलते यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं कोई साइबर हमला न हो जाए, इसको देखते हुए तमाम सिस्टम को बंद कर दिया गया था. इसके बाद आईटीबीएस से जुड़े तमाम इंजीनियर और साइबर से जुड़े एक्सपर्ट इस काम में लगा दिए गए थे.

शनिवार रात तक सब कुछ ठीक होने की उम्मीद: हालांकि बुधवार से अब तक यानी शुक्रवार और शनिवार की सुबह तक यह काम आधे से भी अभी काम हुआ है. लेकिन अधिकारी उम्मीद जाता रहे हैं कि शनिवार देर रात तक इसे सुधार लिया जाएगा. उत्तराखंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की निदेशक नीतिका खंडेलवाल कहती हैं कि अब तक हमारी 15 वेबसाइट अपग्रेड हो चुकी हैं. अब हम उन वेबसाइटों को रिस्टोर कर रहे हैं, जो महत्वपूर्ण हैं. इसमें सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट हैं. उम्मीद यही है कि आज देर रात तक सभी सिस्टम को रिस्टोर करके काम शुरू हो जाएगा.

क्या कहते हैं एसटीएफ के एसएसपी: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर इस पूरे मामले को खुद देख रहे हैं. उनका कहना है कि हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह से इंजीनियर्स की टीम और साइबर एक्सपर्ट की टीम काम में लगी हुई है, उससे यही लग रहा है कि आज रात तक सभी चीजें पूरी कर ली जाएंगी.

दूसरे राज्य से नहीं हो पा रहा है कोई तालमेल: आपको बता दें कि सिस्टम डाउन होने के बाद जिस तरह की समस्या सामने आ रही है, उसमें पुलिस थानों में जो रोजाना एफआईआर अपलोड होती थी, वह नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही थानों में जो मुकदमे दर्ज होते हैं, उन्हें अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यानी सीसीटीएनएस में अपलोड किया जाता है, वह भी फिलहाल नहीं हो पा रहा है. यह सिस्टम देश भर के तमाम थाने, चौकी और पुलिस मुख्यालय को एक साथ जोड़कर रखता है. इससे क्राइम कहीं भी हो, देश भर में उस क्राइम से जुड़ी जानकारी और उसकी तस्वीर एक दूसरे से साझा की जाती है.

सीएम धामी ने जताई कड़ी नाराजगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी वक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस पर शाम 5:30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आईटीडीए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 38 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.