कोंडागांव: लाल आतंक के काले करतूत एक बार फिर सामने आए हैं. कोंडागांव में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने कूकर बम जमीन में लगाया था. सर्चिंग पर निकले जवानों ने समय रहते कूकर बम को खोज निकाला. कच्ची सड़क के भीतर लगे बम को जवानों ने जंगल के भीतर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया. कूकर बम को जब जवानों ने डिफ्यूज किया उस वक्त तेज आवाज से पूरा जंगल थर्रा गया, इससे साफ था कि बम काफी घातक था. गनीमत रही कि जवानों ने समय रहते बम को खोज लिया नहीं तो जवान या फिर ग्रामीण इसकी चपेट में आ सकते थे.
बौखलाहट में हैं नक्सली: लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण की घटनाओं से नक्सली बस्तर में बैकफुट पर हैं. बीते दो महीनों के भीतर नक्सलियों के बड़े नेता या तो एनकाउंटर में मारे गए या फिर सरेंडर कर चुके हैं. ग्रामीण जहां नक्सलियों से खौफ खाते थे वो भी अब विकास की राह में आगे बढ़ रहे हैं. ग्रामीण भी अब चाहते हैं कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़े और बस्तर में विकास होने दें. जवानों का नक्सलियों पर बढ़ता दबाव और ग्रामीणों की जागरुकता से नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसी बौखलाहट में वो जवानों और गांव वालों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं.
बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद पूरे बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी संख्या में जवानों को बस्तर में उतारा गया है. जवान अब नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. लगातार बढ़ रहे सर्चिंग अभियान और एरिया डोमिनेशन से नक्सली घबराहट में हैं. नक्सली जो कभी खुद जंगल में खौफ बनकर घूमते थे अब डरे सहमे जंगल में दुबके हैं. नक्सलियों के कई बड़े कमांडर इसी घबराहट में या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर मारे जा रहे हैं.