नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) फाउंडेशन के संस्थापक, जितेंद्र सिंह शंटी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उन्होंने आप आदमी पार्टी ज्वाइन की. अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने पार्टी की सदस्या ग्रहण करने के बाद कहा इंकलाब जिंदाबाद.
इस मौके पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा "...उन्हें 'एम्बुलेंस मैन' के नाम से जाना जाता है...मुझे बताया गया है कि उन्होंने 70,000 से अधिक शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करवाया है. कोविड काल में जब लोग अपने परिवार के सदस्यों के शव लेने में हिचकिचा रहे थे, तब उन्होंने शव स्वीकार किए और अंतिम संस्कार किया. वह भी कोविड के शिकार हो गए। यहां तक कि जब उनके परिवार को कोविड हुआ, तब भी उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया...वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं...उनके शामिल होने से AAP को मजबूती मिलेगी..."
#WATCH | Arvind Kejriwal says, " ...he is known as 'ambulance man'...i have been told that he has facilitated last rites of more than 70,000 bodies, in dignified manner. during covid era, when people hesitated to accept bodies of their family members, he accepted the bodies and… https://t.co/1Z8Z7X8fM1 pic.twitter.com/PQgG4qpucm
— ANI (@ANI) December 5, 2024
वहीं इस मौके पर जिंतेंद्र शंटी ने कहा कि हमारे काम और AAP के काम में समानता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने सेवाओं को AAP के साथ जोड़ रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं और अरविंद केजरीवाल दोनों शहीद-ए-आजम भगत सिंह के फॉलोअर्स हैं. जिंतेंद्र शंटी ने कहा कि एंबुलेंस और शमशान घाटी पर अनक्लेम शवों के दाह संस्कार की सेवा लगातार जारी रहेगी.
एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर हैं शंटी
एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री से सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटका पहनाकर व भगत सिंह की प्रतिमा देकर उनका स्वागत किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितेंद्र सिंह शंटी को पार्टी में शामिल कर मुझे खुशी हो रही है. वह अपनी समाज सेवा को लेकर देश विदेश में जाने जाते हैं. जितेंद्र सिंह ने जिस तरह मृत लोगों का ख्याल रखा है उतना ख्याल कोई नहीं करता. क्योंकि मृत लोगों से वोट नहीं मिलते हैं. 70 हजार से ज्यादा शवों को सम्मानजनक तरीके से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराया गया. कोरोना काल में लोग अपने घर के शव नहीं लेते थे. अस्पताल वाले जितेंद्र सिंह के पास शव लेकर आते थे और बोलते थे आप ही इनका अंतिम संस्कार कर दो. उस वक्त जितेंद्र सिंह ने सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करते थे. जितेंद्र और उनके परिवार को कोरोना हो गया. इसके बाद भी उन्होंने सेवा नहीं बंद की. इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. शंटी बीमार लोगों को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा देते हैं. रक्तदान शिविर लगाते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे लिए राजनीति नहीं, सेवा की भावना है.
ये भी पढ़ें- Delhi: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में वोट कटने का डर, केजरीवाल ने कहा- दो दिन में करूंगा बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा AAP में शामिल, जानिए कौन हैं अवध ओझा?