जयपुर. नोएडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के फार्म हाउस पर रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है. इस पूरे मामले में जयपुर की फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) ने नोएडा पुलिस की बड़ी मदद की है. दरअसल, नोएडा पुलिस ने ने एल्विश यादव के फार्म हाउस से जो सैंपल जुटाए थे. उनकी जांच के लिए कई जगहों पर संपर्क किया था, लेकिन इस तरह के सैंपल की जांच में नोएडा पुलिस को सफलता नहीं मिली. इसके बाद नोएडा पुलिस ने खास रिक्वेस्ट के साथ यह नमूने जयपुर एफएसएल को भेजे थे. जिनकी जांच जयपुर स्थित एफएसएल में की गई और अब नोएडा पुलिस ने उसी रिपोर्ट के आधार पर साफ किया है कि रेव पार्टी में सांपों का जहर ही इस्तेमाल किया जा रहा था.
करैत प्रजाति के सांपों का जहर : फोरेंसिक साइंस लैब, जयपुर के निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि नोएडा पुलिस ने 8 नवंबर, 2023 को खास रिक्वेस्ट कर जांच के लिए नमूने भिजवाए थे, जिसकी जांच कर हमने 29 नवंबर को रिपोर्ट तैयार कर ली थी. हमारी जांच में इन सैंपल में करैत प्रजाति के सांपों का जहर होने की पुष्टि हुई है. यह रिपोर्ट कई दिन तक हमारे पास थी. कई बार रिमाइंडर करवाने के बाद आखिरकार वो रिपोर्ट नोएडा पुलिस लेकर गई थी.
इसे भी पढ़ें - WATCH: एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, बोले- मैं ऐसा ही हूं, देखें वायरल वीडियो
पांच लोगों को किया था गिरफ्तार, 9 सांप बरामद : इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव सहित कई लोगों के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ था. तब पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की ओर से एफआईआर करवाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और छापा मारकर 9 सांप भी बरामद किए थे. पूछताछ में भी सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होने की बात सामने आई. हालांकि, एल्विश यादव ने इससे इनकार कर दिया था.