हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी हिंसा हुई थी. इस हिंसा में पत्थरबाजी, आगजनी और थाना फूंक दिया गया था और कई गाड़ियां जला दी गई थी. पूरी घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग गंभीर घायल हुए हैं. हालांकि मंगलवार से बनभूलपुरा में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है, लेकिन बीते 8 फरवरी को हुए उपद्रव का जख्म अभी भी जगह-जगह साफ नजर आ रहा है.
इस घटना में पुलिस प्रशासन ने अब तक 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है, जबकि अभी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को पुलिस-प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है. वहीं प्रशासन अपना काम कर रहा है. धीरे-धीरे आम जनजीवन भी पटरी पर लौटने लगा है. लेकिन पीछे छूट गए तो उपद्रव के निशान जो लोगों की आंखों और बनभूलपुरा क्षेत्र में साफ दिखाई दे रहा है.
बवाल में कई दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है, यहां तक की घटना के बाद से कई लोग अपना घर छोड़कर भाग चुके हैं.कई घरों में ताला लटका हुआ है. अभी भी कई जगह पर जली हुई गाड़ियां पड़ी हुई है.बनभूलपुरा की कई सड़कें आगजनी से पूरी काली हो चुकी हैं.मलिक के बगीचे के आसपास किराए पर रहने वाले लोग धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं. आसपास के लोगों में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मंजर आंखों में साफ दिख रहा है. लेकिन लोग मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल हालात सामान्य बने हुए हैं और जिला और पुलिस प्रशासन पूरे मामले की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: मलिक का बगीचा घटनास्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए ताजा हालात
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा मामले में दो वांटेड समेत 10 'बमबाज' गिरफ्तार, पुलिस से लूटी कारतूस भी बरामद