सीतामढ़ीः बिहार के अधिकांश हिस्से अभी भी गर्मी की मार से तड़प रहे हैं तो कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गयी है. मंगलवार की रात से ही सीतामढ़ी जिले में भी बारिश की बौछारें पड़ रही हैं, जिसका लोग आनंद भी उठा रहे हैं. इसी दौरान एक बड़ी अनहोनी टल गयी जब 15 साल की एक लड़की रील्स बना रही थी कि अचानक पूरा इलाका आकाशीय बिजली गिरने से दहल उठा और रील बनाती सानिया के पास ही बिजली गिर पड़ी.
रील्स बनाना पड़ सकता था भारीः इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि जिस मकान की छत पर खड़ी होकर लड़की रील बना रही है, उसी मकान के सबसे ऊपर वाली छत पर बिजली गिरती है, जिसके बाद सानिया सब कुछ छोड़-छाड़ कर नीचे भागती है. हालांकि कैमरा उसने एक जगह सेट कर रखा था इसलिए ये पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया.
छत पर मोबाइल रख कर बना रही थी रील्स: घटना सीतामढ़ी जिले के बेला थाना इलाके के सिरसिया गांव की है. बताया जाता है कि जैसे ही बारिश शुरू हुई, 15 साल की सानिया कुमारी रील्स बनाने के चक्कर में अपने पड़ोसी देवनारायण भगत के मकान की छत पर जा पहुंची. सानिया ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर छत पर रख दिया और रील्स बनाने लगी. तभी पूरा इलाका दहल उठा और सानिया से कुछ फीट दूर आकाशीय बिजली गिर पड़ी. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते रह गया और सानिया बाल-बाल बच गयी.
बारिश के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल कितना खतरनाक?: बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली का गिरना आम बात है और इससे हर साल कई लोगों की जान भी जाती है. माना जाता है कि बारिश के दौरान खेतों में काम करना या फिर पेड़ के नीचे रुकनेवालों के लिए आकाशीय बिजली की चपेट में आने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे ही इस दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ ?: बारिश के दौरान बिजली कड़कते समय स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर ऐसा कोई सर्वमान्य अध्ययन तो सामने नहीं आया है जिससे ये बात साबित होती हो कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि जब हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन से अल्ट्रावाइड किरणें तेजी से निकलती हैं, जो आकाशीय बिजली को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. इसलिए जब भी बारिश के दौरान बिजली कड़कने लगे तो स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःबिहार में कहर बरपा रही आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे - Lightning In Bihar
खेत में काम करने गए मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत 9 झुलसे