ETV Bharat / bharat

मनीष सिसोदिया की जेल से चिट्ठी, लिखा- 'Love You All...', जल्द ही बाहर मिलेंगे - sisodia letter from tihar jail

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल एक लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि जैसे आजादी के समय सभी ने लड़ाई लड़ी, वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है.

manish sisodia
मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखा लेटर.
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में एक साल से भी ज्यादा समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि वह जल्द बाहर मिलेंगे. मनीष सिसोदिया ने लिखा है, "शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All".

मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है, "पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई है. सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ था. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था. अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे. अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा.अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला. ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत. विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है."

सिसोदिया ने यह भी लिखा है, "उन्हें खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा, सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है. आप सब अपना ख्याल रखिए."

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव, उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को लिखा लेटर

2023 में गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने सबसे पहले अगस्त 2022 में एफआईआर दर्ज किया था. उसमें अन्य आरोपियों के साथ ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया था. उसके बाद मामले की जांच कर रही सीबीआई ने फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तब से वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में जमानत के लिए वह कई अर्जी लगा चुके हैं लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है. इसी घोटाले में बीती 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया है और वह भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां

लेटर पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह का पलटवार
मनीष सिसोदिया के इस लेटर पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सिसोदिया जी आपको शिक्षा मंत्री बनाया गया था लेकिन आपका शौक था शराब मंत्री बनना, आपको काम दिया था बच्चों की शिक्षा का लेकिन आपने शराब के ठेके खोले. आपको जहां बच्चों को उनके हाथ में किताब पकड़ानी थी, आपने उन्हें शराब की बोतल पकड़ा दी. आपको इन बच्चों को जहां एक किताब के साथ एक फ्री देनी चाहिए थी, वहां अपने शराब की एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री दे दी. आपने दिल्ली को लूट शराब का कारोबार किया पैसों से अपने घर भरे, आपने हजारों बच्चों को शिक्षा के बदले नशे की लत लगाई और उन बच्चों की माता ने प्रार्थना की कि इस पाप की सजा आपको मिले और वही हुआ आज आपको आपके द्वारा किए गए पाप की सजा ही मिल रही है. आप सवा साल से जेल में बंद हैं और आप हर एक कोर्ट में यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में भी गए लेकिन आपको जमानत नहीं मिली उसके पीछे का कारण यही था कि आपके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं कि आपने शराब घोटाला किया और करोड़ों रुपए खाए."

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में एक साल से भी ज्यादा समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि वह जल्द बाहर मिलेंगे. मनीष सिसोदिया ने लिखा है, "शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, Love You All".

मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा है, "पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई है. सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया. जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ था. वैसे ही एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी. अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था. अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे. अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा.अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला. ये लोग मेरी प्रेरणा है और आप सब मेरी ताकत. विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है."

सिसोदिया ने यह भी लिखा है, "उन्हें खुशी है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई है. अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है. जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा है. मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा, सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है. आप सब अपना ख्याल रखिए."

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव, उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय को लिखा लेटर

2023 में गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने सबसे पहले अगस्त 2022 में एफआईआर दर्ज किया था. उसमें अन्य आरोपियों के साथ ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया था. उसके बाद मामले की जांच कर रही सीबीआई ने फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तब से वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस मामले में जमानत के लिए वह कई अर्जी लगा चुके हैं लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली है. इसी घोटाले में बीती 21 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया है और वह भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां

लेटर पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह का पलटवार
मनीष सिसोदिया के इस लेटर पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "सिसोदिया जी आपको शिक्षा मंत्री बनाया गया था लेकिन आपका शौक था शराब मंत्री बनना, आपको काम दिया था बच्चों की शिक्षा का लेकिन आपने शराब के ठेके खोले. आपको जहां बच्चों को उनके हाथ में किताब पकड़ानी थी, आपने उन्हें शराब की बोतल पकड़ा दी. आपको इन बच्चों को जहां एक किताब के साथ एक फ्री देनी चाहिए थी, वहां अपने शराब की एक बोतल के साथ दूसरी बोतल फ्री दे दी. आपने दिल्ली को लूट शराब का कारोबार किया पैसों से अपने घर भरे, आपने हजारों बच्चों को शिक्षा के बदले नशे की लत लगाई और उन बच्चों की माता ने प्रार्थना की कि इस पाप की सजा आपको मिले और वही हुआ आज आपको आपके द्वारा किए गए पाप की सजा ही मिल रही है. आप सवा साल से जेल में बंद हैं और आप हर एक कोर्ट में यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट में भी गए लेकिन आपको जमानत नहीं मिली उसके पीछे का कारण यही था कि आपके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं कि आपने शराब घोटाला किया और करोड़ों रुपए खाए."

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.