रांची: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए झारखंड की अस्मिता मिटाने का आरोप लगाया है. रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गठबंधन में झामुमो कांग्रेस कुंभकरण है जो बालू, खनिज और पहाड़ खा रहे हैं.
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बेईमानों की सरकार को उखाड़ फेंकना है और झारखंड को बचाना है. कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है. यहां हर दिन नई परिभाषा गढ़ी जाती है. घोटाला और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में 7812 हत्याएं हुई हैं, 7115 बलात्कार हुए और झारखंड की धरती पर 6937 अपहरण हुए हैं. इस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो बहनों और बेटियों की इज्जत नहीं बचा सकती.
राहुल जी को चिंदी मिल गई तो वो बजाज बन गए
अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प दोहराया और कार्यकर्ताओं को झारखंड को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विजय इसलिए जरूरी है कि इस सरकार में विदेशी अवैध घुसपैठ कर रहे हैं. यह सरकार अगर दोबारा आ गई तो यह मान लेना कि यहां के मूल निवासी अल्पसंख्यक हो जाएंगे, हम वोटो के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं.
पीएम मोदी को अभूतपूर्व नेता बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 62 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना हो. मोदी जी के कामों के प्रति जनता के बीच में विश्वास उनकी गारंटी के प्रति विश्वास, उनके प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव. इसी कारण आज भाजपा ने एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनाई है. झारखंड में भाजपा 14 में से 9 सीटें जीती हैं.
81 विधानसभा में से लगभग 50 सीटों पर बीजेपी आगे रही लेकिन सामने वाले 99 पर ही प्रसन्न हैं, जो हार गए वह प्रसन्न नजर आ रहे हैं लेकिन विजय वास्तव में एनडीए की हुई है. जीत भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी और लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं की हुई है.
ये भी पढ़ें: