भोपाल। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही अभी न आया हो, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियां मनाई जा रही हैं. यह खुशी विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की नहीं है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ससुर बनने जा रहे हैं. शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. उनकी सगाई भोपाल के जैन परिवार इंदरमल की पोती रिद्धि जैन से हुई है. सगाई के रस्म के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जारी की गई है.
भाई के जन्मदिन के दिन छोटे बेटे की सगाई
कुणाल चौहान शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं. कुणाल चौहान सुंदर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पूरा कामकाज संभालते हैं. वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान वकील हैं. फिलहाल वह पिता की राजनीतिक विरासत संभालने की तैयारी में जुटे हैं. 23 मई को कार्तिकेय चौहान का जन्मदिन भी है और उसी दिन छोटे भाई की सगाई हुई है. बताया जाता है कि रिद्धि जैन उनकी बचपन की दोस्त हैं. सगाई की रस्म भोपाल में ही उनके निवास पर की गई.
यहां पढ़ें... चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना |
चुनावी व्यस्तताओं के बीच भोपाल आए शिवराज
शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. विदिशा में चुनाव होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लगातार दूसरे राज्यों के चुनावी दौरे कर रहे हैं. इस दिन पहले उन्होंने झारखंड में तूफानी दौरा और चुनावी सभा की थी. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली में पत्रकार वार्ता की. इसके बाद भोपाल आकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें रिद्धि जैन भोपाल के वरिष्ठ डॉक्टर इंदरमल की पोती है. इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी शिवराज के घर की बहू बनेगी. कुणाल और रिद्धि जैन दोनों ने साथ में अमेरिका में पढ़ाई की थी.