ETV Bharat / bharat

परिणाम से पहले शिवराज के घर खुशियों की दस्तक, बेटे कुणाल ने रिद्धि जैन से की सगाई - Shivraj Son Kunal Engagement - SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT

पूर्व सीएम शिवराज के खुशियों ने दस्तक दी है. लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शिवराज सिंह के घर में जश्न मनाया जा रहा है. पूर्व सीएम के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ससुर बनने जा रहे हैं.

SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT
परिणाम से पहले शिवराज के घर खुशियों की दस्तक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:23 PM IST

Updated : May 23, 2024, 5:32 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही अभी न आया हो, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियां मनाई जा रही हैं. यह खुशी विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की नहीं है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ससुर बनने जा रहे हैं. शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. उनकी सगाई भोपाल के जैन परिवार इंदरमल की पोती रिद्धि जैन से हुई है. सगाई के रस्म के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जारी की गई है.

SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT
परिवार के साथ कुणाल और ऋद्धि (ETV Bharat)

भाई के जन्मदिन के दिन छोटे बेटे की सगाई

कुणाल चौहान शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं. कुणाल चौहान सुंदर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पूरा कामकाज संभालते हैं. वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान वकील हैं. फिलहाल वह पिता की राजनीतिक विरासत संभालने की तैयारी में जुटे हैं. 23 मई को कार्तिकेय चौहान का जन्मदिन भी है और उसी दिन छोटे भाई की सगाई हुई है. बताया जाता है कि रिद्धि जैन उनकी बचपन की दोस्त हैं. सगाई की रस्म भोपाल में ही उनके निवास पर की गई.

SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT
सगाई की रस्में करते कुणाल और रिद्धि (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

शिवराज विदिशा लोकसभा जीत बनेंगे सांसद तो बेटे कार्तिकेय का प्रमोशन पक्का! बुधनी विधायक रेस में नया नाम

चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

चुनावी व्यस्तताओं के बीच भोपाल आए शिवराज

शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. विदिशा में चुनाव होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लगातार दूसरे राज्यों के चुनावी दौरे कर रहे हैं. इस दिन पहले उन्होंने झारखंड में तूफानी दौरा और चुनावी सभा की थी. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली में पत्रकार वार्ता की. इसके बाद भोपाल आकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें रिद्धि जैन भोपाल के वरिष्ठ डॉक्टर इंदरमल की पोती है. इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी शिवराज के घर की बहू बनेगी. कुणाल और रिद्धि जैन दोनों ने साथ में अमेरिका में पढ़ाई की थी.

भोपाल। लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही अभी न आया हो, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियां मनाई जा रही हैं. यह खुशी विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की नहीं है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ससुर बनने जा रहे हैं. शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. उनकी सगाई भोपाल के जैन परिवार इंदरमल की पोती रिद्धि जैन से हुई है. सगाई के रस्म के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जारी की गई है.

SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT
परिवार के साथ कुणाल और ऋद्धि (ETV Bharat)

भाई के जन्मदिन के दिन छोटे बेटे की सगाई

कुणाल चौहान शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे हैं. कुणाल चौहान सुंदर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पूरा कामकाज संभालते हैं. वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान वकील हैं. फिलहाल वह पिता की राजनीतिक विरासत संभालने की तैयारी में जुटे हैं. 23 मई को कार्तिकेय चौहान का जन्मदिन भी है और उसी दिन छोटे भाई की सगाई हुई है. बताया जाता है कि रिद्धि जैन उनकी बचपन की दोस्त हैं. सगाई की रस्म भोपाल में ही उनके निवास पर की गई.

SHIVRAJ SON KUNAL ENGAGEMENT
सगाई की रस्में करते कुणाल और रिद्धि (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

शिवराज विदिशा लोकसभा जीत बनेंगे सांसद तो बेटे कार्तिकेय का प्रमोशन पक्का! बुधनी विधायक रेस में नया नाम

चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

चुनावी व्यस्तताओं के बीच भोपाल आए शिवराज

शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. विदिशा में चुनाव होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लगातार दूसरे राज्यों के चुनावी दौरे कर रहे हैं. इस दिन पहले उन्होंने झारखंड में तूफानी दौरा और चुनावी सभा की थी. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली में पत्रकार वार्ता की. इसके बाद भोपाल आकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें रिद्धि जैन भोपाल के वरिष्ठ डॉक्टर इंदरमल की पोती है. इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी शिवराज के घर की बहू बनेगी. कुणाल और रिद्धि जैन दोनों ने साथ में अमेरिका में पढ़ाई की थी.

Last Updated : May 23, 2024, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.