नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में जहां एक तरफ विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद है वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र की सियासत ने भी जोर पकड़ रखा है. हाल ही में शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए. ईटीवी भारत से बातचीत में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, उद्धव ठाकरे ने सच्चाई बयां की है. उन्होंने ऐसी घटना की जिक्र किया है जब पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही थी. उन्होंने कहा कि, उस दौरान कुछ ऐसे कागजात पर हस्ताक्षर करने की घटना सामने आई थी जिसके आधार पर ही उद्धव ठाकरे ने ये आरोप लगाए हैं.
संसद में जाति को लेकर अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच मचे घमासान पर बोलते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि, संसद में जिस तरह से सरकार और बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से जाति को लेकर सवाल किया, वह क्या न्यायोचित है. सेना और बाकी जगह जातीय जनगणना उचित है? क्या इसमें भी जाति पूछी जाएगी और क्या सेना को जातियों में बांटना उचित है.
इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद सावंत ने कहा कि, शिवसेना ने मंडल कमीशन का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि, अभी भी मराठा, महार , राजपूताना ऐसे रेजिमेंट हैं जो जाति के नाम पर हैं. हालांकि, वह उनके काम के आधार पर है मगर जाति का नाम जरूर जुड़ा है. इस सवाल पर की क्या गठबंधन के साथ रहेगी शिवसेना? इस मुद्दे पर अरविंद सावंत ने कहा की इस विषय पर उनकी पार्टी इंडिया एलायंस के साथ ही रहेगी.
संसद की छत टपकने के मामले पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरा है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद का कहना है कि, सरकार ने इतना खर्च करके नई संसद भवन बनाई मगर इसमें वो बात नहीं जो पुरानी संसद भवन में थी.
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट केंद्र सरकार का मात्र चुनावी घोषणा पत्र : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत