ETV Bharat / bharat

शिवसेना UBT नेता के बेटे की हार्ट अटैक से मौत, रिक्शा चालक से बहस के दौरान पड़ा दिल का दौरा - Son Of Shiv Sena Leader Died

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 29, 2024, 1:23 PM IST

Son Of Shiv Sena Leader Died: शिवसेना (यूबीटी) नेता के 45 वर्षीय बेटे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक मिलिंद मोरे की रिक्शा चालक के साथ बहस हुई थी.

Shiv Sena Leader son Died
शिवसेना UBT नेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Getty Images)

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता के 45 वर्षीय बेटे की महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक ऑटोरिक्शा चालक के साथ बहस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब अविभाजित शिवसेना के पूर्व ठाणे जिला प्रमुख रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे अपने परिवार के साथ नवापुर स्थित एक रिसॉर्ट में गए थे, तभी रविवार देर शाम यह घटना घटी.

रिक्शा चालक से हुआ झगड़ा
उन्होंने कहा, "रिसॉर्ट से बाहर निकलते समय उनका एक रिक्शा चालक से झगड़ा हुआ, इसी दौरान वह बेहोश हो गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है."

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी ने बताया कि मोरे के परिजनों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि मिलिंद मोरे शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के उप प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें- न UPSC... न सरकार, कौन छीन सकता है IAS की नौकरी, जानें पूजा खेडकर पर एक्शन कौन लेगा

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता के 45 वर्षीय बेटे की महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक ऑटोरिक्शा चालक के साथ बहस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब अविभाजित शिवसेना के पूर्व ठाणे जिला प्रमुख रघुनाथ मोरे के बेटे मिलिंद मोरे अपने परिवार के साथ नवापुर स्थित एक रिसॉर्ट में गए थे, तभी रविवार देर शाम यह घटना घटी.

रिक्शा चालक से हुआ झगड़ा
उन्होंने कहा, "रिसॉर्ट से बाहर निकलते समय उनका एक रिक्शा चालक से झगड़ा हुआ, इसी दौरान वह बेहोश हो गए और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और प्रथम दृष्टया मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है."

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
डीसीपी ने बताया कि मोरे के परिजनों की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि मिलिंद मोरे शिवसेना (यूबीटी) की ठाणे इकाई के उप प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें- न UPSC... न सरकार, कौन छीन सकता है IAS की नौकरी, जानें पूजा खेडकर पर एक्शन कौन लेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.