मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. पार्टी के नेता संजय राउत ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी की पहली सूची में 15-16 उम्मीदवारों के नाम होंगे.
राज्यसभा सदस्य ने यहां पत्रकारों से कहा, 'शिवसेना (यूबीटी) की (पहली) सूची कल (26 मार्च को) जारी की जाएगी. हम कल 15-16 सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करेंगे.' एमवीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अभी अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, जबकि इसके एक अन्य घटक कांग्रेस ने उन कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जिन पर उसका साथी दलों के साथ कोई टकराव नहीं है. एमवीए विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल है.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 7 चरणों में वोटिंग होगी. वहीं, महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीट पर पांच चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीट पर चुनाव होगा.
मुंबई की सीटों के कैंडीडेट्स के नाम फाइनल
सूत्रों से खबर मिली है कि शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की 4 सीटों पर कैंडीडेट्स के नाम तय कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर मुंबई से विनोद घोसालकर, पूर्वी मुंबई से संजयदिना पाटिल, दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत और दक्षिण मध्य मुंबई से अनिल देसाई को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.