शिमला: हिमाचल की महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में शामिल जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना पर कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि प्रज्वल वर्तमान में कर्नाटक के हासन सीट से सांसद हैं. बताया जा रहा है कि प्रज्वल 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद विदेश चले गए हैं.
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई से हिमाचल प्रदेश के 5 दिवसीय दौरे पर थीं. जहां मंगलवार को राष्ट्रपति को यह ज्ञापन शिमला दौरे के दौरान माल रोड पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नीतू वर्मा सोईन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सौंपा है. राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इसके लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) को अपनी जांच में तेजी लाने और प्रज्वल रेवन्ना को जल्द से जल्द भारत वापिस बुलाए जाने का आग्रह किया गया है. इसके अतिरिक्त पीड़ित महिलाओं को मनोवैज्ञानिक सहायता देने की भी मांग की गई है. ताकि महिलाओं को इस आघात से उभरने और आत्महत्या जैसे कठोर कदमों को उठाने से रोकने में मदद मिल सके.
महिला कांग्रेस की ये भी मांग है कि दोषी पाए जाने व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. महिला कांग्रेस का कहना है कि एक जन प्रतिनिधि के रूप में प्रज्वल रेवन्ना को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. जनता दल (सेक्युलर) पार्टी से उनका निलंबन सही दिशा में एक कदम है. लेकिन आगे की कार्रवाई भी आवश्यक है. महिला कांग्रेस ने मांग है कि इस तरह की घटनाओं को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि इस तरह के अपराधों को रोका जा सके. समाज में सकारात्मक संदेश जाए.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती