ETV Bharat / bharat

शिया समुदाय दो दिन मनाएगा ईद, मरकजी शिया चांद कमेटी ने किया ऐलान - Shia community celebrate two Eids

मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास बयान के बाद अब शिया समुदाय के लोग दो दिन ईद मनायेगें. देर रात वीडियो जारी कर उन्होंने ईद 10 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:00 AM IST

मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने दी जानकारी

लखनऊ: माहे मुबारक रमजान की 9 तारीख को देर रात शिया समुदाय ने ईद के चांद का ऐलान किया है. कई वर्षो के बाद इस बार दो दिन ईद का त्योहार मनाया जाएगा. मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मंगलवार की देर रात वीडियो संदेश जारी कर ईदुल फित्र का त्योहार बुधवार 10 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया. आयतुल्लाह अली हुसैनी सीस्तानी के लखनऊ कार्यालय से मौलाना अशरफुल गरवी ने भी बुधवार को ईद की पुष्टि की.

मौलाना डॉ. कल्बे सिब्तैन नूरी ने आयतुल्लाह सीस्तानी के मुंबई कार्यालय में वकील मौलाना अहमद अली आब्दी के कहने के बाद, हिन्दुस्तान में बुधवार को ईद का ऐलान किया. दूसरी ओर मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, कि आयतुल्लाह सीस्तानी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ इराक और आस पास के नाम ही ऐलान में है. हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का नाम नहीं है, यह उनसे जोड़ा जा रहा है. कि हिन्दुस्तान के लिए ऐलान किया है.उलमा ने तय किया है कि कारगिल की बात नहीं मानेंगे.

इसे भी पढ़े-11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद, जानिए लखनऊ की मस्जिदों में नमाज का समय - Markazi Chand Committee

मौलाना ने साफ शब्दों में कहा, कि पूरे हिन्दुस्तान में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. वहीं, मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और इदारए शरैय्या फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली ने मंगलवार की रात ऐलान किया, कि बुधवार को 30 रमजान और गुरुवार को ईदुल फित्र का त्योहार मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े-यूपी में ईद, अंबेडकर जयंती, नवरात्रि और राम नवमी के चलते अलर्ट, इन 25 जिलों पर पुलिस की खास नजर - Alert In UP Due To Eid

मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने दी जानकारी

लखनऊ: माहे मुबारक रमजान की 9 तारीख को देर रात शिया समुदाय ने ईद के चांद का ऐलान किया है. कई वर्षो के बाद इस बार दो दिन ईद का त्योहार मनाया जाएगा. मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मंगलवार की देर रात वीडियो संदेश जारी कर ईदुल फित्र का त्योहार बुधवार 10 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया. आयतुल्लाह अली हुसैनी सीस्तानी के लखनऊ कार्यालय से मौलाना अशरफुल गरवी ने भी बुधवार को ईद की पुष्टि की.

मौलाना डॉ. कल्बे सिब्तैन नूरी ने आयतुल्लाह सीस्तानी के मुंबई कार्यालय में वकील मौलाना अहमद अली आब्दी के कहने के बाद, हिन्दुस्तान में बुधवार को ईद का ऐलान किया. दूसरी ओर मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, कि आयतुल्लाह सीस्तानी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ इराक और आस पास के नाम ही ऐलान में है. हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का नाम नहीं है, यह उनसे जोड़ा जा रहा है. कि हिन्दुस्तान के लिए ऐलान किया है.उलमा ने तय किया है कि कारगिल की बात नहीं मानेंगे.

इसे भी पढ़े-11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद, जानिए लखनऊ की मस्जिदों में नमाज का समय - Markazi Chand Committee

मौलाना ने साफ शब्दों में कहा, कि पूरे हिन्दुस्तान में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. वहीं, मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और इदारए शरैय्या फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान फिरंगी महली ने मंगलवार की रात ऐलान किया, कि बुधवार को 30 रमजान और गुरुवार को ईदुल फित्र का त्योहार मनाया जाएगा.

यह भी पढ़े-यूपी में ईद, अंबेडकर जयंती, नवरात्रि और राम नवमी के चलते अलर्ट, इन 25 जिलों पर पुलिस की खास नजर - Alert In UP Due To Eid

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.