पटना : लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इसी क्रम में पटना साहिब के पूर्व सांसद और वर्तमान में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने पुत्र लव सिन्हा के साथ मतदान करने पहुंचा. वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए 'शॉटगन' ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं पीएम मोदी की कन्याकुमारी की साधना पर भी तंज कसा.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेडिटेशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह मीडिया अटेंशन कर रहे हैं. मीडिया प्रचार के लिए यह आखिरी हटकंडा है. अब वह जो भी करें, चुनाव हो चुका है, नतीजा आएंगे.''- शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
'BJP से लोग छुटकारा चाहते हैं' : बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोग अब बीजेपी से छुटकारा पाना चाहते हैं. जो 400 पार का नारा लगा रहे हैं. उसमें कोई सच्चाई नहीं है. हकीकत यह है कि एससी एसटी का परिवार हो या कोई परिवार, महिलाएं हों या बुजुर्ग महंगाई की मार से परेशान हैं. रुपये की कीमत गिर चुकी है. इन सारी बातों का जवाब मुद्दा वर्सेस मोदी है. यह मुद्दा बहुत हावी है विपक्ष के पास मुद्दा है.
''4 जून को मतगणना है. मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि 4 तारीख को जो नतीजे सामने आएंगे वह बहुत ही बढ़िया होगा. खास करके हमारे यूनाइटेड अपोजिशन का भविष्य काफी उज्जवल होगा. देश में बदलाव की जरूरत है और बदलाव की लहर देखने को मिलेगी.''- शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
'पार्टी जो निर्णय लेगी वह मंजूर' : इस मौके पर लव सिन्हा ने कहा कि गरीबी चरम सीमा पर है .महंगाई इतनी बढ़ी है कि आसमान छू रही है. सामान की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है और इसी महंगाई के मुद्दे को लेकर के मैं वोट करने आया हूं. मैं कांग्रेस का नेता हूं. हर वोट कीमती है और वोट से ही बदलाव आता है. पार्टी जो सोचेगी जो निर्णय लेगी वह मंजूर होगा. बिहार विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा के चुनाव हो, मैं अपनी पार्टी के निर्णय का इंतजार करता हूं.
ये भी पढ़ें :-