करनाल: हरियाणा में मौसम खराब हो गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई शुक्रवार को कई जिलों में भयंकर ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. करीब 20 मिनट तक आसमान से बर्फ गिरती रही. थोड़ी ही देर में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. ओले इतने तेज गिर रहे थे कि लोग भागकर घरों के अंदर घुस गये.
ओले गिरने से बर्बाद हुई किसानों की फसल
हरियाणा में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है. मंडी में खुले में रखी फसल बर्बाद हो गई है. इस समय गेहूं की खरीद चल रही है. जिसके चलते किसानों की फसल मंडियों में ही रखी है. वहीं कुछ फसलों का खरीद के बाद उठान नहीं होने से वो भी खुले में पड़ी हैं. ओले गिरने से मंडी में रखी गेहूं की फसल पूरी तरह भीग गई. कुछ देर तक बोरों के ऊपर चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी.
करनाल मंडी में बर्फ में ढके गेहूं के बोरे
करनाल के इंद्री हल्के में तेज बरसात और भारी ओलावर्ष्टि से किसानों का काफी नुकसान हुआ है. मंडी से लेकर खेत तक फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. बर्फबारी के बाद किसानों ने कहा कि ओले गिरने और बारिश से उनकी करीब 90 फीसदी फसल खराब हो गई है. कुछ फसल मंडी में है और बाकी खेत में बर्बाद हो गई. मुश्किल से केवल 10 प्रतिशत ही फसल बची होगी. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह से पककर खेत में तैयार खड़ी है. ओले गिरने से सारी फसल बर्बाद हो गई. तूफान और बेमौसमी बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कई किसानों के पूरे खेत खाली हो गई.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओले गिरने की पूर्वानुमान जताया था. अपने मौसम बुलेटिन में विभाग ने बारिश के साथ आसमान में बिजली चमकेगी और करीब 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी. फिलहाल अगले करीब 24 घंटे तक हरियाणा में भारी रहेंगे. प्रदेश में ऐसा मौसम बना रहेगा और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना रहेगी. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.