करीमगंज: असम के काछार जिले के लखीपुर में तीन युवकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक-एक करके कुएं में उतरे और फिर वापस नहीं लौटे. घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, जब प्रसेनजीत देब नाम के शख्स ने अपने घर के पास एक कुएं में एक मरी हुई मुर्गी को तैरते हुए देखा.
इसके बाद वह मुर्गी को कुएं से निकालने कुएं के अंदर उतर गया, लेकिन काफी देर तक कुएं से बाहर नहीं आया. जब काफी देर तक प्रसेनजीत बाहर नहीं आया तो उसके भाई मनोजीत देब को चिंता हुई. मनोजीत तुरंत अपने भाई की तलाश में कुएं में उतर गया और वह भी वापस नहीं लौटा.
कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी
इसके बाद उनके साथ मौजूद अमित सेन नाम का तीसरा शख्स भी चिंतित हुआ और दोनों भाइयों की तरह कुएं में उतर गया और कुएं के अंदर ही फंस गया. इसके बाद चौथे व्यक्ति अजय सेन कुएं के पास गया और अमित को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन अमित ने उसे बाहर जाने के लिए कहा क्योंकि कुएं के अंदर ऑक्सीजन का स्तर कम था.
रेस्कयू टीम ने कुएं से निकाला बाहर
इसके बाद जब अजय किसी तरह बाहर निकला और मदद के लिए आसपास के लोगों के पास पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर लखीपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम एक घंटे के ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकालने में कामयाब रही.
इसके बाद SDRF कर्मियों ने तीनों को इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां बाद में डॉक्टरों ने अमित सेन, मनोजीत देब और प्रसेनजीत देब को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को संदेह है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण यह घटना हुई.