ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन के चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट, यात्री हुए हलकान - farmers protest at shambhu station

Farmers protest at Shambhu Railway Station: दिल्ली के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के आंदोलन से अब ट्रेन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

ट्रेनें की गई डायवर्ट
ट्रेनें की गई डायवर्ट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 11:47 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन में शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन चल रहा है और किसान रेल की पटरियों पर बैठे हैं. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिसका असर दिल्ली समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसके चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं. इससे नियमित लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं. वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 से 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शंभू रेलवे स्टेशन पर करीब तीन सप्ताह से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसका सीधा असर रेलवे पर पड़ रहा है. अंबाला डिवीजन की सबसे अधिक ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. जो ट्रेनें शंभू रेलवे स्टेशन होते हुए पंजाब व जम्मू कश्मीर जाती हैं, उन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. किसानों आंदोलन का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए इस रूट से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. दिल्ली से बड़ी संख्या में यात्री इस रूट से सफर करते हैं.

इन ट्रेनों का नहीं हो पा रहा संचालन: दिल्ली–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल, दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर कैंट एक्सप्रेस समेत अन्य राज्यों से शंभू रेलवे स्टेशन के रूट से चलने वाली ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

इन ट्रेनों के दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा: दिल्ली से पंजाब, जम्मू जाने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. इससे समय ज्यादा लग रहा है. अधिकारियों के मुताबिक चार घंटे की जगह ट्रेनें 10 घंटे में गंतव्य पर पहुंच रही हैं. नई दिल्ली-जम्मू तवी, नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी एक्सप्रेस को जाखल–धुरी–लुधियाना के रास्ते गंव्य तक चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला कैंट–चंडीगढ़–सरहिंद–सनेहवाल रेलवे स्टेशन के रास्ते चलाया जा रहा है. इसके अलावा अंबाला डिवीजन की कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले तक ही चलाया जा रहा है. हालांकि दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए रूट और समय

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन में शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन चल रहा है और किसान रेल की पटरियों पर बैठे हैं. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिसका असर दिल्ली समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसके चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं. इससे नियमित लाखों यात्री परेशान हो रहे हैं. वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 से 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शंभू रेलवे स्टेशन पर करीब तीन सप्ताह से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसका सीधा असर रेलवे पर पड़ रहा है. अंबाला डिवीजन की सबसे अधिक ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. जो ट्रेनें शंभू रेलवे स्टेशन होते हुए पंजाब व जम्मू कश्मीर जाती हैं, उन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. किसानों आंदोलन का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए इस रूट से चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. दिल्ली से बड़ी संख्या में यात्री इस रूट से सफर करते हैं.

इन ट्रेनों का नहीं हो पा रहा संचालन: दिल्ली–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल, दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर कैंट एक्सप्रेस समेत अन्य राज्यों से शंभू रेलवे स्टेशन के रूट से चलने वाली ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

इन ट्रेनों के दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा: दिल्ली से पंजाब, जम्मू जाने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. इससे समय ज्यादा लग रहा है. अधिकारियों के मुताबिक चार घंटे की जगह ट्रेनें 10 घंटे में गंतव्य पर पहुंच रही हैं. नई दिल्ली-जम्मू तवी, नई दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी एक्सप्रेस को जाखल–धुरी–लुधियाना के रास्ते गंव्य तक चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला कैंट–चंडीगढ़–सरहिंद–सनेहवाल रेलवे स्टेशन के रास्ते चलाया जा रहा है. इसके अलावा अंबाला डिवीजन की कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले तक ही चलाया जा रहा है. हालांकि दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए रूट और समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.