ETV Bharat / bharat

नशेड़ी को शांत करने के लिए कमरे में बंद करना पड़ा भारी, घर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे

बागेश्वर के देवनाई रणकुड़ी गांव में एक नशेड़ी ने आपसी रंजिश में एक घर में आग लगा दी. घटना में 11 लोग झुलस गए.

Concept Image
बागेश्वर में नशेड़ी ने घर में लगाई आग (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

बागेश्वर (उत्तराखंड): बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में नशेड़ी ने आग लगा दी. वहीं आग की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए, जिसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव की है.

बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर जिला अस्पताल भेजा. आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति आपसी रंजिश में नशे में धुत होकर एक घर में पहुंचा, जहां उसने लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान नशेड़ी ने एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने नशेड़ी को कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.

आरोप है कि इस दौरान नशेड़ी ने कमरे में रखें गैस सिलेंडर को खोल दिया और उसमें आग लगा दी. जिससे कमरे में बैठे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार दिन रात 10 की बात की बताई जा रही है.

घटना में झुलसे लोगों के नाम

  • मंगला गिरि (18) पुत्र दिवान गिरि
  • मुकेश (14) पुत्र हरीश गिरि
  • कुंदन नाथ (32) पुत्र माधवनाथ
  • भगवती देवी (64) पत्नी मदन राम
  • बीना (31) पत्नी कुंदननाथ
  • जगदीश (22) पुत्र शंकर नाथ
  • कलावती देवी (55) पत्नी शंकरनाथ
  • जीवन गिरि (35) पुत्र नारायणा गिरि
  • मुन्नी देवी (45) पत्नी नारायण गिरि
  • चंपा गोस्वामी (20) पुत्री नारायण गिरि
  • विनोद गिरि (24) पुत्र नारायण गिरि
    पढ़ें-खटीमा में कन्फेक्शनरी में लगी भीषण आग, केक-बिस्किट पेस्ट्री सब जलकर खाक

बागेश्वर (उत्तराखंड): बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में नशेड़ी ने आग लगा दी. वहीं आग की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए, जिसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के देवनाई रणकुड़ी गांव की है.

बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर जिला अस्पताल भेजा. आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति आपसी रंजिश में नशे में धुत होकर एक घर में पहुंचा, जहां उसने लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान नशेड़ी ने एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने नशेड़ी को कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी.

आरोप है कि इस दौरान नशेड़ी ने कमरे में रखें गैस सिलेंडर को खोल दिया और उसमें आग लगा दी. जिससे कमरे में बैठे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सीएचसी बैजनाथ ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार दिन रात 10 की बात की बताई जा रही है.

घटना में झुलसे लोगों के नाम

  • मंगला गिरि (18) पुत्र दिवान गिरि
  • मुकेश (14) पुत्र हरीश गिरि
  • कुंदन नाथ (32) पुत्र माधवनाथ
  • भगवती देवी (64) पत्नी मदन राम
  • बीना (31) पत्नी कुंदननाथ
  • जगदीश (22) पुत्र शंकर नाथ
  • कलावती देवी (55) पत्नी शंकरनाथ
  • जीवन गिरि (35) पुत्र नारायणा गिरि
  • मुन्नी देवी (45) पत्नी नारायण गिरि
  • चंपा गोस्वामी (20) पुत्री नारायण गिरि
  • विनोद गिरि (24) पुत्र नारायण गिरि
    पढ़ें-खटीमा में कन्फेक्शनरी में लगी भीषण आग, केक-बिस्किट पेस्ट्री सब जलकर खाक
Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.