हैदराबाद: पूरे देश में इन दिनों गर्मी का पारा चरम पर है. चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बात तेलंगाना की करें तो कमोबेश यहां भी यही हाल है. मंगलवार 7 मई को मौसम ने अचानक करवट ली और यहां झमाझम बारिश (Heavy Rain in Hyderabad) हुई. बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं, लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. खबर मिली है कि तेज बारिश होने से पूरे हैदराबाद में सड़कें लबालब हो गईं और जाम लग गया.
बता दें, हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश के चलते बाचुपल्ली इलाके की रेणुका एलम्मा कॉलोनी में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसा होते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अभी तक जो खबर मिली है कि देर रात से जारी बचाव कार्य बुधवार सुबह तक जारी है.
बचावकर्मियों ने बताया कि मलबे से सात शव बरामद किये गये हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के गांधी अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मृतकों की पहचान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निवासियों के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तिरूपति राव मज्जी (20), शंकर (22), राजू (25), खुशी, राम यादव (34), गीता (32) और हिमांशु (14) शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार 8 मई को देश के कई राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है. वहीं, कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.
पढ़ें: Watch : हैदराबाद में भारी बारिश, कई जगहों पर हुआ ट्रैफिक जाम - Heavy Rain In Hyderabad