ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: भारी बारिश से दीवार गिरी, सात की गई जान - Heavy Rain in Hyderabad - HEAVY RAIN IN HYDERABAD

Heavy Rain in Hyderabad: तेलंगाना में मंगलवार को बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं, लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. भारी बारिश से पूरे शहर में सड़कें जाम हो गईं और ट्रैफिक रेंगने लगा.

HEAVY RAIN IN HYDERABAD
तेलंगाना में भारी बारिश से दीवार गिरी, सात की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 8:45 AM IST

हैदराबाद: पूरे देश में इन दिनों गर्मी का पारा चरम पर है. चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बात तेलंगाना की करें तो कमोबेश यहां भी यही हाल है. मंगलवार 7 मई को मौसम ने अचानक करवट ली और यहां झमाझम बारिश (Heavy Rain in Hyderabad) हुई. बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं, लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. खबर मिली है कि तेज बारिश होने से पूरे हैदराबाद में सड़कें लबालब हो गईं और जाम लग गया.

बता दें, हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश के चलते बाचुपल्ली इलाके की रेणुका एलम्मा कॉलोनी में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसा होते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अभी तक जो खबर मिली है कि देर रात से जारी बचाव कार्य बुधवार सुबह तक जारी है.

बचावकर्मियों ने बताया कि मलबे से सात शव बरामद किये गये हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के गांधी अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मृतकों की पहचान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निवासियों के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तिरूपति राव मज्जी (20), शंकर (22), राजू (25), खुशी, राम यादव (34), गीता (32) और हिमांशु (14) शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार 8 मई को देश के कई राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है. वहीं, कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

पढ़ें: Watch : हैदराबाद में भारी बारिश, कई जगहों पर हुआ ट्रैफिक जाम - Heavy Rain In Hyderabad

हैदराबाद: पूरे देश में इन दिनों गर्मी का पारा चरम पर है. चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बात तेलंगाना की करें तो कमोबेश यहां भी यही हाल है. मंगलवार 7 मई को मौसम ने अचानक करवट ली और यहां झमाझम बारिश (Heavy Rain in Hyderabad) हुई. बारिश होने से जहां मौसम सुहाना हुआ वहीं, लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. खबर मिली है कि तेज बारिश होने से पूरे हैदराबाद में सड़कें लबालब हो गईं और जाम लग गया.

बता दें, हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश के चलते बाचुपल्ली इलाके की रेणुका एलम्मा कॉलोनी में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. हादसा होते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अभी तक जो खबर मिली है कि देर रात से जारी बचाव कार्य बुधवार सुबह तक जारी है.

बचावकर्मियों ने बताया कि मलबे से सात शव बरामद किये गये हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के गांधी अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मृतकों की पहचान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के निवासियों के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में तिरूपति राव मज्जी (20), शंकर (22), राजू (25), खुशी, राम यादव (34), गीता (32) और हिमांशु (14) शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार 8 मई को देश के कई राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में ओले पड़ने की भी आशंका जताई गई है. वहीं, कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

पढ़ें: Watch : हैदराबाद में भारी बारिश, कई जगहों पर हुआ ट्रैफिक जाम - Heavy Rain In Hyderabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.