ETV Bharat / bharat

गुजरात: ट्रक और बस की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल - Gujrat Road Accident

Gujarat Anand expressway bus truck Collision : गुजरात के आणंद में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
सड़क दुर्घटना (प्रतिकात्मक फोटो) (ANI)
author img

By PTI

Published : Jul 15, 2024, 12:04 PM IST

आणंद: गुजरात के आणंद शहर के निकट अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक अन्य घायल हो गए. आनंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आनंद जिले के चिखोदरा गांव के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई.

अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद की ओर जा रही एक निजी लग्जरी बस का एक टायर फट गया. इसके बाद बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी गई. अधिकारी ने बताया कि जब टायर बदला जा रहा था, तब बस के यात्री उतर गए और उनमें से कुछ वाहन के सामने इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में बस चालक भी शामिल है. पुलिस के अनुसार मृतकों में तीन महिलाएं और इतने ही पुरुष शामिल हैं और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अप्रैल में गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर नडियाद के पास एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पीछे टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- कार और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हादसा

आणंद: गुजरात के आणंद शहर के निकट अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक अन्य घायल हो गए. आनंद ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आनंद जिले के चिखोदरा गांव के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई.

अधिकारी के अनुसार अहमदाबाद की ओर जा रही एक निजी लग्जरी बस का एक टायर फट गया. इसके बाद बस को सड़क किनारे खड़ी कर दी गई. अधिकारी ने बताया कि जब टायर बदला जा रहा था, तब बस के यात्री उतर गए और उनमें से कुछ वाहन के सामने इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में बस चालक भी शामिल है. पुलिस के अनुसार मृतकों में तीन महिलाएं और इतने ही पुरुष शामिल हैं और उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अप्रैल में गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर नडियाद के पास एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पीछे टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- कार और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हादसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.