बेंगलुरु: बेंगलुरु के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के पास रामसमुद्र में रविवार को एक परफ्यूम के गोदाम में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई है. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि परफ्यूम भरने के दौरान अचानक विस्फोट होने से गोदाम में आग लग गई. घटना के वक्त गोदाम में 8 कर्मचारी मौजूद थे. आग लगते ही 5 लोग बाहर भाग गए. लेकिन तीन कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाने के कारण आग की चपेट में गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि तीन मृत श्रमिकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के बाद शवों को बाहर निकाला.
फिलहाल तीनों के शवों को बेंगलुरु के राजराजेश्वरी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि घटना में घायल हुए पांच अन्य लोगों को इलाज के लिए बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हादसा किस वजह से, यह कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद जहां चीख-पुकार मच गई. वहीं जानकारी मिलते ही आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: शिवमोग्गा में शोरूम में आग लगने से छह कारें जलकर खाक हो गईं