ETV Bharat / bharat

अनियंत्रित होकर नदी में पलटी बस, 42 घायल, रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जाते समय हुआ हादसा - Road Accident in Sirohi

Bus Overturned in Sirohi, सिरोही के आबूरोड में शनिवार को सवारियों से भरी बस नदी में पलट गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए. इनमें से 15 लोगों को सिरोही रेफर किया गया है.

बस नदी में पलटी
बस नदी में पलटी (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 7:43 PM IST

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी रोड पर शनिवार को सुरपगला के पास एक बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भिजवाया.

15 लोगों को सिरोही रेफर किया गया : सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर निवासी लोग रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जा रहे थे. तभी बस सुरपगला के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई और नदी में गिर गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर आबूरोड के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के लिए रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पार्टी करके लौट रहे युवकों की एसयूवी ट्रक में घुसी, दो की मौत, तीन घायल - road accident in kota

अस्पताल में अफरा-तफरी : हादसे में कुल 42 लोग घायल हुए हैं. सभी का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी फिलहाल सामान्य हैं. अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के आने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विरमाराम, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार मंगलाराम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के बारे में जानकारी ली.

ये हुए घायल : हादसे में गुजरात के हिम्मतनगर जिले के निवासी जीतू भाई, गयान, दीपिका, इंदु बा, लालू बा, गजरा बा, महिपाल सिंह, सेकु बा, अन्दर सिंह, रमेश भाई, रंजीत सिंह, नरेश भाई, मोड सिंह, विक्रम सिंह, संगा बा, मनोहा बा, करन सिंह, दिवान सिंह, इंदु, सरदार सिंह, देव सिंह, करन सिंह, केसर बा, आनंद बा, सुरेंद्र सिंह, मांगा देवी, विशु बा, रंजीत सिंह सहित कुल 42 लोग घायल हुए हैं. इनमें से इंदु, मांगा देवी, सेकु, करन सिंह सगूबा, दीवान सिंह, देव सिंह, सरदार सिंह, विक्रम सिंह एल, गजेंद्र, दीपिका, अंदरसिंह, रमेश भाई और मनोहर भाई को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया.

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही : जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी रोड पर शनिवार को सुरपगला के पास एक बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भिजवाया.

15 लोगों को सिरोही रेफर किया गया : सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर निवासी लोग रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जा रहे थे. तभी बस सुरपगला के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई और नदी में गिर गई. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाल कर आबूरोड के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के लिए रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : पार्टी करके लौट रहे युवकों की एसयूवी ट्रक में घुसी, दो की मौत, तीन घायल - road accident in kota

अस्पताल में अफरा-तफरी : हादसे में कुल 42 लोग घायल हुए हैं. सभी का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. सभी फिलहाल सामान्य हैं. अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के आने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विरमाराम, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार मंगलाराम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने हादसे में घायल लोगों के बारे में जानकारी ली.

ये हुए घायल : हादसे में गुजरात के हिम्मतनगर जिले के निवासी जीतू भाई, गयान, दीपिका, इंदु बा, लालू बा, गजरा बा, महिपाल सिंह, सेकु बा, अन्दर सिंह, रमेश भाई, रंजीत सिंह, नरेश भाई, मोड सिंह, विक्रम सिंह, संगा बा, मनोहा बा, करन सिंह, दिवान सिंह, इंदु, सरदार सिंह, देव सिंह, करन सिंह, केसर बा, आनंद बा, सुरेंद्र सिंह, मांगा देवी, विशु बा, रंजीत सिंह सहित कुल 42 लोग घायल हुए हैं. इनमें से इंदु, मांगा देवी, सेकु, करन सिंह सगूबा, दीवान सिंह, देव सिंह, सरदार सिंह, विक्रम सिंह एल, गजेंद्र, दीपिका, अंदरसिंह, रमेश भाई और मनोहर भाई को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया.

Last Updated : Aug 3, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.