नई दिल्ली: हाल के दिनों में भारतीय विमानन क्षेत्र में बम की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को, विभिन्न एयरलाइंस की अलग-अलग उड़ानों में बम रखने की धमकी जारी की गई, जिसके कारण एयरपोर्ट्स पर हड़कंप मच गया. ये घटनाएं न केवल उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती भी दे रही हैं.
इंडिगो की उड़ानों पर खतरा: शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उनकी फ्लाइट 6E 184 को सुरक्षा अलर्ट मिला. यह फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरी और यात्रियों को बिना किसी हानि के उतार दिया गया. इसी प्रकरण में, मुंबई से इस्तांबुल की दिशा में उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 17 और हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 108 को भी इसी प्रकार के सुरक्षा अलर्ट मिले. सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के प्रति इंडिगो ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
अन्य एयरलाइंस पर भी खतरा: इंडिगो के अलावा, अकासा, विस्तारा और एयर इंडिया समेत अन्य घरेलू एयरलाइंस को भी बम की धमकियां मिलीं. कुल मिलाकर, 20 उड़ानों ने इस प्रकार की धमकी का अनुभव किया, जिनमें अकासा की 5, विस्तारा की 5, एयर इंडिया की 5 और इंडिगो की 5 उड़ानें शामिल थीं. गृह मंत्रालय ने भी इन धमकियों के संदर्भ में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी
यह भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, विमान को फ्रैंकफर्ट किया गया डायवर्ट
सुरक्षा उपायों की समीक्षा: इन घटनाओं के मद्देनज़र, गृह मंत्रालय ने कई सुरक्षा एजेंसियों जैसे कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), नागरिक उड्डयन ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया ब्यूरो (IB) को निर्देश दिया है कि वे इन धमकियों की समीक्षा करें और समय-समय पर अपडेट प्रदान करें. पिछले 48 घंटों में आई बम धमकियां फर्जी पाई गई हैं, फिर भी इनकी गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों को अपनाने की बात कही है.
बम की धमकियों के घटनाक्रम ने एक बार फिर से एयरलाइंस और यात्रियों के बीच सुरक्षा के प्रति चिंता को बढ़ा दिया है. एयरलाइंस अपनी उड़ानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, वहीं सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए प्रभावी कार्रवाई में जुटी हैं. आने वाले दिनों में, इन घटनाओं की जांच पूरी होने के बाद उम्मीद जताई जा सकती है कि विमानन क्षेत्र में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा में इमरजेंसी लैंडिंग