ETV Bharat / bharat

बिहार में स्कूली छात्र के बीच चाकूबाजी, 7वीं के छात्र पर अपने सहपाठी को लहूलुहान करने का आरोप - knife fight between students - KNIFE FIGHT BETWEEN STUDENTS

Student Stabbed In Bettiah: बेतिया में एक मिशनरी स्कूल के बाहर सातवीं के छात्र पर उसी के क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. जख्मी छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है. पढ़ें पूरी खबर.

KNIFE FIGHT BETWEEN STUDENTS
बेतिया में छात्रों के बीच चाकूबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 12:21 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया के एक मिशनरी स्कूल के बाहर 7वीं कक्षा के छात्र को उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को स्कूल में पेन को लेकर दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था. दोनों में झगड़ा भी हुआ था. इसी झगड़े के कारण एक छात्र ने दूसरे छात्र पर स्कूल के बाहर हमला कर दिया.

बेतिया में छात्रों के बीच चाकूबाजी : घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाग स्थित भवन निर्माण कार्यालय के समीप की है, जहां 7वीं के छात्र को उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल को जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घायल छात्र ने बताया कि कल सोमवार को आरोपी छात्र ने पेन मांगा था, लेकिन मैंने पेन नहीं दिया. जिसपर उसने मुझे अपशब्द बोला.

"सुबह करीब 7 बजे दुर्गाबाग स्थित भवन निर्माण कार्यालय के समीप उसने मुझे चाकू मार दिया. उसी रास्ते से स्कूल के शिक्षक अभिनंदन द्विवेदी जा रहे थे. सर ने मुझे अस्पताल पहुंचाया."- जख्मी छात्र

सातवीं के छात्र ने मारी चाकू: जख्मी छात्र ने बताया कि मैंने अपने शिक्षक को जाते देखा तो उन्हें जाकर पकड़ लिया. शिक्षक ने फौरन बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए मुझे भर्ती कराया है. जख्मी छात्र नगर थाना क्षेत्र के सुप्रिया रोड शान्ति नगर का रहने वाला है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि छात्र को चाकू लगी है. घायल छात्र का इलाज चल रहा है. उसके द्वारा बताया गया है कि उसके क्लास के ही छात्र से उसका विवाद चल रहा था.

"पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्दी कार्रवाई की जाएगी. छात्र ने अपने ही सहयोगी पर चाकू मारने का आरोप लगाया है."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ

शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप: बता दें कि एक मामूली विवाद के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. स्कूल में शिक्षक भी मौजूद थे. जब सोमवार को दोनों छात्रों में विवाद हुआ था तो अगर उस वक्त शिक्षक इस विवाद को गंभीरता से लेते तो शायद यह घटना नहीं घटती. जख्मी छात्र का कहना है कि स्कूल में हुए विवाद की जानकारी उसने क्लास टीचर को दी थी, लेकिन शिक्षिका ने मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.

"दुर्गा मंदिर के पास छात्र को चाकू मारा गया है. स्कूल के गेट के पास नहीं मारा है. मैंने इसे जख्मी देखा तो अस्पताल लेकर आया. बच्चे ने शिकायत की थी या नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं है."- मुकेश कुमार, शिक्षक

ये भी पढ़ें

कलम की जगह चाकू कहां से आया ? लखीसराय में 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी, 3 छात्र घायल - STABBING BETWEEN STUDENTS

पश्चिम चंपारण: बेतिया के एक मिशनरी स्कूल के बाहर 7वीं कक्षा के छात्र को उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को स्कूल में पेन को लेकर दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था. दोनों में झगड़ा भी हुआ था. इसी झगड़े के कारण एक छात्र ने दूसरे छात्र पर स्कूल के बाहर हमला कर दिया.

बेतिया में छात्रों के बीच चाकूबाजी : घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के दुर्गाबाग स्थित भवन निर्माण कार्यालय के समीप की है, जहां 7वीं के छात्र को उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घायल को जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घायल छात्र ने बताया कि कल सोमवार को आरोपी छात्र ने पेन मांगा था, लेकिन मैंने पेन नहीं दिया. जिसपर उसने मुझे अपशब्द बोला.

"सुबह करीब 7 बजे दुर्गाबाग स्थित भवन निर्माण कार्यालय के समीप उसने मुझे चाकू मार दिया. उसी रास्ते से स्कूल के शिक्षक अभिनंदन द्विवेदी जा रहे थे. सर ने मुझे अस्पताल पहुंचाया."- जख्मी छात्र

सातवीं के छात्र ने मारी चाकू: जख्मी छात्र ने बताया कि मैंने अपने शिक्षक को जाते देखा तो उन्हें जाकर पकड़ लिया. शिक्षक ने फौरन बेतिया जीएमसीएच में इलाज के लिए मुझे भर्ती कराया है. जख्मी छात्र नगर थाना क्षेत्र के सुप्रिया रोड शान्ति नगर का रहने वाला है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि छात्र को चाकू लगी है. घायल छात्र का इलाज चल रहा है. उसके द्वारा बताया गया है कि उसके क्लास के ही छात्र से उसका विवाद चल रहा था.

"पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्दी कार्रवाई की जाएगी. छात्र ने अपने ही सहयोगी पर चाकू मारने का आरोप लगाया है."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ

शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप: बता दें कि एक मामूली विवाद के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. स्कूल में शिक्षक भी मौजूद थे. जब सोमवार को दोनों छात्रों में विवाद हुआ था तो अगर उस वक्त शिक्षक इस विवाद को गंभीरता से लेते तो शायद यह घटना नहीं घटती. जख्मी छात्र का कहना है कि स्कूल में हुए विवाद की जानकारी उसने क्लास टीचर को दी थी, लेकिन शिक्षिका ने मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया.

"दुर्गा मंदिर के पास छात्र को चाकू मारा गया है. स्कूल के गेट के पास नहीं मारा है. मैंने इसे जख्मी देखा तो अस्पताल लेकर आया. बच्चे ने शिकायत की थी या नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं है."- मुकेश कुमार, शिक्षक

ये भी पढ़ें

कलम की जगह चाकू कहां से आया ? लखीसराय में 7वीं क्लास के छात्रों के बीच चाकूबाजी, 3 छात्र घायल - STABBING BETWEEN STUDENTS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.