अमृतसर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृतसर से पार्टी के उम्मीदवार मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के पक्ष में प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय पंजाब दौरा शुक्रवार को खत्म हुआ था. अब राहुल गांधी पंजाब में 3 रैलियां करेंगे.
राहुल ने कहा कि 'अब एक नई चीज शुरू हो गई है. एक चमचा पूछता है कि इतनी ऊर्जा कहां से लाते हो? नरेंद्र मोदी का जवाब आता है कि मैं कोई जीवित प्राणी नहीं हूं. भगवान ने मुझे भेजा है. मैं भगवान का काम करता हूं और भगवान ने मुझे भेजा है. भारत के महापुरुषों ने ऐसा नहीं कहा, लेकिन नरेंद्र मोदी को लगता है कि उन्हें भगवान ने भेजा है.'
रैली में राहुल ने कहा 'नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों का काम किया. इन दिनों उनके इंटरव्यू चल रहे हैं. मीडिया के 4 चमचे बैठे हैं. वे उनसे सवाल पूछते हैं और नरेंद्र मोदी उनका जवाब देते हैं. सवाल उठते हैं कि नरेंद्र मोदी जी, क्या आप आम खाते हैं? आम को काटकर या चबाकर खाया जा सकता है.'
'इनमें से एक इंटरव्यू में एक शख्स ने पूछा कि इस भारत में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. इस पर नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, क्या आप चाहते हैं कि मैं सभी को गरीब बना दूं? साक्षात्कारकर्ताओं ने कहा, आप जो अमीरों के लिए करते हैं, वही गरीबों के लिए भी करें.'
राहुल ने कहा कि ' I.N.D.I.A की गठबंधन सरकार किसानों को एमएसपी देने जा रही है. तीसरा काम बीमा योजना का पुनर्गठन करना होगा. इससे किसानों का डूबा हुआ पैसा 30 दिन के अंदर उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.'
राहुल ने कहा कि 'मैं किसानों के सवालों का जवाब देता हूं. पहला, जैसे यूपीए सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया. उसी तरह कांग्रेस देश के किसानों का कर्ज माफ करने जा रही है. दूसरी बात ये कि ये कोई एक बार की बात नहीं होगी, हम सरकार में एक ग्रुप बनाएंगे, जो किसानों की माली हालत का अध्ययन करेगा. जब भी किसानों को कर्ज माफी की जरूरत होगी तो सरकार अध्ययन कराकर कर्ज माफ कर देगी.'