ETV Bharat / bharat

'अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू, वरना सनातन पर आ जाएगा खतरा'', पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई चिंता - Pradeep Mishra on Hindu population

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:41 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:26 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं की आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए ताकि राष्ट्र भी सुरक्षित रहे और सनातनी भी. हिंदुओं की घटती आबादी सनातन के लिए चिंता का विषय है. देश की मजबूती के लिए हिन्दुओं की आबादी में बढ़ोतरी आवश्यक है.

PRADEEP MISHRA ON HINDU POPULATION
हिंदुओं की आबादी पर बोले पंडित प्रदीप मिश्रा (Etv Bharat)

सीहोर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचकों में शुमार पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को सीहोर जिले में मीडिया से चर्चा के दौरान सनातन धर्म पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने हिंदुओं की घटती हुई संख्या को सनातन के लिए चिंता का विषय बताया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए ताकि राष्ट्र भी सुरक्षित रहे और सनातनी भी.'' उनका यह बयान सरकार की फैमिली प्लानिंग जैसी प्रमुख योजनाओं पर पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं ने घटती आबादी पर जताई चिंता (Etv Bharat)

सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पंडित मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए.'' हिन्दुओं की घटती संख्या को उन्होंने सनातन के लिए चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि ''देश की मजबूती के लिए हिंदुओं की आबादी में वृद्धि आवश्यक है.'' उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा कि, ''हमारे सनातनी हिन्दू भाई ये सोचकर बैठे हैं कि, घर में एक ही बच्चा होना चाहिए,लेकिन हमारा कहना है कि वंश को बढ़ाइए. अगर वंश बढ़ता है तो आने वाले समय में न आपको तकलीफ होगी और न ही राष्ट्र को तकलीफ होगी. जनसंख्या में वृद्धि भी थोड़ी होनी चाहिए. सनातन धर्म को मजूबत करने में वो भी एक कार्य करती है.''

हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ''हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं.'' गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस ने उनकी एक कथा के दौरान मंच से ही पंडित प्रदीप मिश्रा पर पार्टी विशेष और पीएम मोदी का नाम लेकर वोट मांगने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है, हम व्यास पीठ की गद्दी पर बैठकर किसी भी पार्टी के पक्ष और विपक्ष की बात नहीं करते, हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं. सनातन के लिए जीते हैं.

Also Read:

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी - MP Politics Without Kathavachak

Sanatan Dharm Row: कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की सनातन धर्म विवाद में एंट्री, उदयनिधि स्टालिन को डेंगू-मलेरिया की औलाद कहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जगाई हिंदू राष्ट्र की अलख, बागेश्वर धाम में लगा 111 फीट ऊंचा भगवा ध्वज

कांग्रेस ने लगाए थे प्रदीप मिश्रा पर आरोप

आपको बता दें कि, दो दिवस पूर्व कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत की थी. पार्टी का आरोप था कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथाओं के मंच से ही पार्टी विशेष का प्रचार कर रहे हैं. वे एक नेता का नाम लेकर लोकसभा चुनाव में उनके दल को वोट देने की अपील कर रहे हैं. जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बुधवार को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम एक पत्र कलेक्टर कार्यालय में सौंपा था. उन्होंने पंडित मिश्रा पर धर्म का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया. शर्मा ने महाराष्ट्र के परतवाड़ा में 6 मई को हुई कथा का वीडियो भी सौंपा. उन्होंने प्रदीप मिश्रा पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करने और लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक उनकी कथाओं पर रोक लगाने की मांग की थी.

सीहोर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचकों में शुमार पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को सीहोर जिले में मीडिया से चर्चा के दौरान सनातन धर्म पर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने हिंदुओं की घटती हुई संख्या को सनातन के लिए चिंता का विषय बताया है. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए ताकि राष्ट्र भी सुरक्षित रहे और सनातनी भी.'' उनका यह बयान सरकार की फैमिली प्लानिंग जैसी प्रमुख योजनाओं पर पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं ने घटती आबादी पर जताई चिंता (Etv Bharat)

सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पंडित मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ''सनातन धर्म के लोगों को वंशवृद्धि करना चाहिए.'' हिन्दुओं की घटती संख्या को उन्होंने सनातन के लिए चिंता का विषय बताया. उन्होंने कहा कि ''देश की मजबूती के लिए हिंदुओं की आबादी में वृद्धि आवश्यक है.'' उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा कि, ''हमारे सनातनी हिन्दू भाई ये सोचकर बैठे हैं कि, घर में एक ही बच्चा होना चाहिए,लेकिन हमारा कहना है कि वंश को बढ़ाइए. अगर वंश बढ़ता है तो आने वाले समय में न आपको तकलीफ होगी और न ही राष्ट्र को तकलीफ होगी. जनसंख्या में वृद्धि भी थोड़ी होनी चाहिए. सनातन धर्म को मजूबत करने में वो भी एक कार्य करती है.''

हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं

वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ''हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं.'' गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस ने उनकी एक कथा के दौरान मंच से ही पंडित प्रदीप मिश्रा पर पार्टी विशेष और पीएम मोदी का नाम लेकर वोट मांगने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है, हम व्यास पीठ की गद्दी पर बैठकर किसी भी पार्टी के पक्ष और विपक्ष की बात नहीं करते, हम सनातनी हैं और सनातन की बात करते हैं. सनातन के लिए जीते हैं.

Also Read:

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी - MP Politics Without Kathavachak

Sanatan Dharm Row: कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की सनातन धर्म विवाद में एंट्री, उदयनिधि स्टालिन को डेंगू-मलेरिया की औलाद कहा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जगाई हिंदू राष्ट्र की अलख, बागेश्वर धाम में लगा 111 फीट ऊंचा भगवा ध्वज

कांग्रेस ने लगाए थे प्रदीप मिश्रा पर आरोप

आपको बता दें कि, दो दिवस पूर्व कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत की थी. पार्टी का आरोप था कि पंडित प्रदीप मिश्रा अपनी कथाओं के मंच से ही पार्टी विशेष का प्रचार कर रहे हैं. वे एक नेता का नाम लेकर लोकसभा चुनाव में उनके दल को वोट देने की अपील कर रहे हैं. जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बुधवार को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम एक पत्र कलेक्टर कार्यालय में सौंपा था. उन्होंने पंडित मिश्रा पर धर्म का राजनीतिकरण करने का आरोप भी लगाया. शर्मा ने महाराष्ट्र के परतवाड़ा में 6 मई को हुई कथा का वीडियो भी सौंपा. उन्होंने प्रदीप मिश्रा पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज करने और लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक उनकी कथाओं पर रोक लगाने की मांग की थी.

Last Updated : May 25, 2024, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.