ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने एल्विश यादव को रोका, विदेश जाने की थी तैयारी - Elvish stopped at delhi airport - ELVISH STOPPED AT DELHI AIRPORT

Elvish stopped at delhi airport: यूट्यूबर एल्विश यादव को दिल्ली एयरपोर्ट पर वांछित बताकर रोके जाने की घटना सामने आई है. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं..

एल्विश यादव
एल्विश यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने नोएडा पुलिस का वांछित बताते हुए एल्विश यादव को थाइलैंड जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद यूटयूबर एल्विश यादव ने डीसीपी नोएडा से देर रात मोबाइल पर बात की और पूरा वाकया बताया. हालांकि नोएडा पुलिस की अनुमति के बाद एल्विश यादव को जाने की अनुमति मिली.

नोएडा पुलिस की तरफ से एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताया गया कि एल्विश इस समय जमानत पर बाहर है और वह फिलहाल नोएडा पुलिस का वांछित नहीं है. इसके बाद एल्विश यादव को विदेश जाने की अनुमति संबंधित विभाग द्वारा दे दी गई. पांच सपेरों और एल्विश यादव के खिलाफ बीते साल नवंबर में सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें- एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस

बता दें कि मुकदमा पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य की ओर से दर्ज कराया गया था. उस समय पांच सपेरों की मौके से ही गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि एल्विश को बाद में गिरफ्तार किया गया था. सपेरों के पास से पुलिस ने कोबरा सहित नौ सांप और बीस एमएल जहर भी बरामद किया था. इस मामले में एल्विश कई दिन तक जेल में रहा था. उसके साथी विनय और ईश्वर की भी गिरफ्तारी पुलिस ने इसी मामले में की थी. अब सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- 'कोबरा जैसे जहरीले सांपों को छूना पसंद है...' दिल्ली पुलिस से एल्विश यादव ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव को शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने नोएडा पुलिस का वांछित बताते हुए एल्विश यादव को थाइलैंड जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद यूटयूबर एल्विश यादव ने डीसीपी नोएडा से देर रात मोबाइल पर बात की और पूरा वाकया बताया. हालांकि नोएडा पुलिस की अनुमति के बाद एल्विश यादव को जाने की अनुमति मिली.

नोएडा पुलिस की तरफ से एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताया गया कि एल्विश इस समय जमानत पर बाहर है और वह फिलहाल नोएडा पुलिस का वांछित नहीं है. इसके बाद एल्विश यादव को विदेश जाने की अनुमति संबंधित विभाग द्वारा दे दी गई. पांच सपेरों और एल्विश यादव के खिलाफ बीते साल नवंबर में सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

यह भी पढ़ें- एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस से अब ED के हाथ में गया स्नेक वेनम केस

बता दें कि मुकदमा पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य की ओर से दर्ज कराया गया था. उस समय पांच सपेरों की मौके से ही गिरफ्तारी हो गई थी, जबकि एल्विश को बाद में गिरफ्तार किया गया था. सपेरों के पास से पुलिस ने कोबरा सहित नौ सांप और बीस एमएल जहर भी बरामद किया था. इस मामले में एल्विश कई दिन तक जेल में रहा था. उसके साथी विनय और ईश्वर की भी गिरफ्तारी पुलिस ने इसी मामले में की थी. अब सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- 'कोबरा जैसे जहरीले सांपों को छूना पसंद है...' दिल्ली पुलिस से एल्विश यादव ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.