ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा ठिकाना बर्बाद, तीन बड़े आईईडी भी बरामद - Force Bust Naxalites Hideout - FORCE BUST NAXALITES HIDEOUT

गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. यहां से सुरक्षाबलों ने तीन आईईडी बरामद किए हैं. खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

FORCE BUST NAXALITES HIDEOUT
माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 5:40 PM IST

गरियाबंद: नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में फोर्स का अभियान तेज गति से जारी है. बस्तर के अलावा अन्य नक्सल प्रभावति जिलों में भी सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई हो रही है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर की गई. सुरक्षाबलों की टीम इसे अहम कामयाबी मान रही है.

माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी बरामद: सिक्योरिटी फोर्स ने माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी भी बरामद किए हैं. तीनों आईईडी को (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ) गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से बरामद किया गया है. यहां पर सुरक्षाबलों की टीम सघन सर्चिंग अभियान के तहत निकली थी उसी दौरान उसे यह सफलता मिल.

"नक्सलियों की एक्टिविटी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद हमारे सुरक्षाबल के जावन कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में ऑपरेशन को शुरू किया. जैसे ही इन इलाकों में फोर्स पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई. उसके बाद वह अपना सामान छोड़कर भाग निकले. इस दौरान सर्चिंग करने पर तीन आईईडी बरामद किए गए": गरियाबंद पुलिस

नक्सलियों के ठिकानों से बम बरामद: नक्सलियों के ठिकानों से एक टिफिन बम और दो कुकर बम बरामद किए गए. यह सब विस्फोटक जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था. तीनों विस्फोटकों का वजन तीन-तीन किलोग्राम था. बरामद बमों को बाद में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने निष्क्रिय कर दिया. गरियाबंद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में आईईडी प्लांट करने का काम करते हैं.

सोर्स: पीटीआई

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में दो माओवादियों का सरेंडर

झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द

"आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं, नक्सली बताकर मार रहे गोली, मुठभेड़ भी फर्जी" : दीपक बैज

गरियाबंद: नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में फोर्स का अभियान तेज गति से जारी है. बस्तर के अलावा अन्य नक्सल प्रभावति जिलों में भी सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई हो रही है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में माओवादियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर की गई. सुरक्षाबलों की टीम इसे अहम कामयाबी मान रही है.

माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी बरामद: सिक्योरिटी फोर्स ने माओवादियों के ठिकाने से तीन आईईडी भी बरामद किए हैं. तीनों आईईडी को (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ) गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के जंगल से बरामद किया गया है. यहां पर सुरक्षाबलों की टीम सघन सर्चिंग अभियान के तहत निकली थी उसी दौरान उसे यह सफलता मिल.

"नक्सलियों की एक्टिविटी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद हमारे सुरक्षाबल के जावन कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में ऑपरेशन को शुरू किया. जैसे ही इन इलाकों में फोर्स पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई. उसके बाद वह अपना सामान छोड़कर भाग निकले. इस दौरान सर्चिंग करने पर तीन आईईडी बरामद किए गए": गरियाबंद पुलिस

नक्सलियों के ठिकानों से बम बरामद: नक्सलियों के ठिकानों से एक टिफिन बम और दो कुकर बम बरामद किए गए. यह सब विस्फोटक जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था. तीनों विस्फोटकों का वजन तीन-तीन किलोग्राम था. बरामद बमों को बाद में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने निष्क्रिय कर दिया. गरियाबंद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर जंगल में आईईडी प्लांट करने का काम करते हैं.

सोर्स: पीटीआई

बस्तर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, बीजापुर में 14 नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में दो माओवादियों का सरेंडर

झीरम नक्सली हमला : 11 साल बाद भी मंजर याद कर कांप उठती है रूह, चश्मदीद ने बयां किया दर्द

"आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं, नक्सली बताकर मार रहे गोली, मुठभेड़ भी फर्जी" : दीपक बैज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.