रायपुर/कांकेर/ राजनांदगांव/ महासमुंद: लोकसभा चुनाव के महासमर का शुक्रवार को दूसरा चरण खत्म हो गया. सेकेंड फेज में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें नक्सल प्रभावित कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट शामिल है. 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद 26 अप्रैल को इन तीन सीटों की वोटिंग को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइने मतदान केंद्र के बाहर लगी रही. हर उम्र के वोटर्स ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. जिसमें राजनांदगांव से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं.
सेकेंड फेज में 72 फीसदी से ज्यादा मतदान: छत्तीसगढ़ में सेकेंड फेज के तहत तीन सीटों पर कुल 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ. कांकेर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 74.60 फीसदी वोटिंग हुई. इस सीट पर मतदाताओं में वोटिंग के लिए गजब का उत्साह देखा गया. कांकेर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर विधान सभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. जबकि कांकेर लोकसभा सीट के सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही में शाम 6 बजे मतदान समाप्त हुआ.
शाम 6 बजे तक कितना हुआ मतदान: छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल मतदान 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांकेर सीट पर 74.60 प्रतिशत, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ
कांकेर लोकसभा सीट पर किनके बीच मुकाबला: कांकेर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच देखा गया. दोनों प्रत्याशियों ने मतदान शुरू होने के चंद घंटे के अंदर अपने अपने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांकेर के अंतागढ़ में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और उनकी पत्नी ने वोट का प्रयोग किया. भोजराग आदिवासी बैगा समुदाय से आते हैं. बीरेश ठाकुर कांग्रेस की तरफ से कांकेर लोकसभा सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशी रहे.
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दिखा गजब का उत्साह: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मेन फाइट बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच देखने को मिली. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. सात अन्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम 6 बजे समाप्त हुआ. विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा शहर में वोट डाला. जबकि भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे और उनकी पत्नी ने राजनांदगांव के सहसपुर-लोहारा में मताधिकार का प्रयोग किया. राजनांदगांव लोकसभा सीट के टेडेसरा गांव में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा डराने-धमकाने के लिए गुंडों का इस्तेमाल कर रही है. इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पलटवार किया और आरोपों को खारिज किया.
महासमुंद लोकसभा सीट पर कैसी हुई वोटिंग: महासमुंद लोकसभा सीट के 9 संवेनशील मतदान केंद्रों जिसमें बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र भी शामिल है. यहां दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. जबकि महासमुंद की अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रुप कुमारी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से है.
गरियाबंद में जवान ने की खुदकुशी: इस बीच महासमुंद लोकसभा सीट के गरियाबंद जिले से एक दुखद खबर आई. यहां चुनाव ड्यूटी में शामिल मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गरियाबंद के एक सरकारी स्कूल के मतदान केंद्र में उसने यह कदम उठाया
तीन सीटों पर चुनाव के कई रंग दिखे: तीन लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में कई तरह के रंग देखने को मिले. कांकेर लोकसभा सीट के सिवनी गांव में एक मतदान केंद्र पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दुल्हन वोट डालने पहुंचे. यहां मतदान केंद्र को शादी के मंडप की तरह सजाया गया था.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के रंग
- राजनांदगांव में हॉकी की नर्सरी के मॉडल वाले मतदान केंद्र ने लोगों का ध्यान खींचा
- राजनांदगांव के खुज्जी में बना ओआरएस घोल कॉर्नर वाला मतदान केंद्र
- कांकेर के चिवरांज गांव में पोलिंग बूथ से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया
- डोंगरगढ़ में पर्यटन स्थल की थीम पर बना मतदान केंद्र
- खुज्जी के वोटिंग सेंटर में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक
- कवर्धा में बनाया गया इको फ्रेंडली मतदान केन्द्र
- बालोद में विवाह मंडप की थीम पर वोटिंग सेंटर्स बना
- गुरूर के पोलिंग बूथ में जल संरक्षण का संदेश दिया गया
साल 2019 में इन तीन सीटों पर कितना रहा वोटिंग प्रतिशत: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन तीन सीटों पर अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यहां कुल वोटिंग 74 फीसदी से ज्यादा हुई थी. कांकेर लोकसभा सीट पर साल 2019 में 74.27 प्रतिशत, महासमुंद में 74.51 प्रतिशत और राजनांदगांव में 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ था.