ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA में सीट बंटवारे पर अभी शुरू नहीं हुई बातचीत : संजय राउत - Maharashtra assembly polls

author img

By PTI

Published : Jun 22, 2024, 5:28 PM IST

Shiv Sena (UBT) Leader Sanjay Raut, इस साल के अंत में महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के एमवीए में अभी सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई है. यह जानकारी शिवसेना यूटीबी के नेता संजय राउत ने दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एमवीए ने राज्य की 48 सीटों में से 30 सीट पर हासिल की थी.

Shiv Sena (UBT) Leader Sanjay Raut
शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत (IANS)

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं शुरू हुई है. उक्त बातें उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहीं.

उन्होंने कहा कि एमवीए ने एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और यह भी दिखा दिया था कि किस तरह महाराष्ट्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोक दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूटीबी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस घटक दल शामिल हैं. अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एमवीए ने राज्य की 48 सीटों में से 30 सीट पर हासिल की थी.

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीट हैं, लेकिन किसी के लिए भी पार्टी के लिए सीट की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी आराम से चुनाव लड़ सकेंगे. गौरतलब है कि संजय राउत की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राकांपा (SP) के एक नेता ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने एमवीए के सहायक दलों के मुकाबले में कम सीटों पर चुनाव लड़ा था, हालांकि विधानसभा के चुनावों में स्थिति काफी अलग होगी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनावों में राकांपा (SP) ने सबसे अधिक सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने 10 सीट पर चुनाव लड़ा था और आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. राउत ने कहा कि शिवसेना (UTB) ने 21 लोकसभा सीटों में नौ पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि लोकसभा की दो से तीन सीट शिवसेना (UTB) मामूली वोट से हार गई थी.

ये भी पढ़ें - फडणवीस पर संजय राउत का हमला, कहा-बदले की राजनीति की

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगी दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं शुरू हुई है. उक्त बातें उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहीं.

उन्होंने कहा कि एमवीए ने एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और यह भी दिखा दिया था कि किस तरह महाराष्ट्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल करने से रोक दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन में महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूटीबी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस घटक दल शामिल हैं. अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एमवीए ने राज्य की 48 सीटों में से 30 सीट पर हासिल की थी.

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीट हैं, लेकिन किसी के लिए भी पार्टी के लिए सीट की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी आराम से चुनाव लड़ सकेंगे. गौरतलब है कि संजय राउत की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राकांपा (SP) के एक नेता ने पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने एमवीए के सहायक दलों के मुकाबले में कम सीटों पर चुनाव लड़ा था, हालांकि विधानसभा के चुनावों में स्थिति काफी अलग होगी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनावों में राकांपा (SP) ने सबसे अधिक सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने 10 सीट पर चुनाव लड़ा था और आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. राउत ने कहा कि शिवसेना (UTB) ने 21 लोकसभा सीटों में नौ पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि लोकसभा की दो से तीन सीट शिवसेना (UTB) मामूली वोट से हार गई थी.

ये भी पढ़ें - फडणवीस पर संजय राउत का हमला, कहा-बदले की राजनीति की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.