चमोली: भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम में सीजम की पहली बर्फबारी हुई है. बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हल्का-हल्का हिमपात होने से अब धीरे-धीरे ठंड भी दस्तक देने लगी है. ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फ देखने को मिली है. बदरीनाथ से हल्की सी बर्फ पड़ने से बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है.
मंगलवार को हुई बारिश के बाद बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दिखाई दी. जिससे इस वर्ष जल्द ही बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लगातार चमोली जनपद में बारिश होने से शाम को हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. बदरीनाथ धाम सहित माणा क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की-हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: 12 और 13 सितंबर को दो दिनों के लिए पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग 14 सितंबर से बारिश में कमी आने की संभावना व्यक्त कर रहा है, लेकिन इस दिन भी कुमाऊं के उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
स्कूलों में छुट्टी के आदेश:चमोली जनपद के जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने मौसम को देखते हुए कल 1 से 12 तक के सभी स्कूल रखने के निर्देश दिए हैं. यह अवकाश भारी बारिश को देखते हुए दिया गया है. भारी बारिश ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.