रुद्रप्रयाग: त्रियुगीनारायण पंवाली कांठा ट्रेक पर रस्ता भटकने से फंसे चार ट्रेकरों का एसडीआरफ ने रात के समय घने जंगलों में बारिश के बीच सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर पंवाली कांठा ट्रेक पर ट्रेकिंग करने निकले थे. बारिश और अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए. फिर एसडीआरएफ ने वहां पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया.
त्रियुगीनारायण से चार स्थानीय ट्रेकर 25 जून को त्रियुगीनारायण होते हुए पंवाली कांठा बुग्याल में ट्रेकिंग करने निकले थे. लेकिन रात के समय ट्रेकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए. जिसके बाद ट्रेकरों ने फोन के जरिए एसडीआरएफ को सूचना दी. रात में ही सोनप्रयाग से जवान रेस्क्यू के लिए निकले. घने जंगल और बारिश के बीच रात के 12 बजे एसडीआरएफ ने चारों ट्रेकर का सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान और गजेंद्र राणा ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई.
हमारी संकटमोचक SDRF
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 26, 2024
त्रियुगीनारायण-पंवाली कांठा ट्रेकिंग करने आये 04 पर्यटक बारिश और अंधेरे के कारण रास्ता भटक गए। SDRF टीम ने देर रात्रि घोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर करीब 4 किमी ट्रेकिंग के बाद चारों को सकुशल रेस्क्यू कर त्रियुगीनारायण पहुंचाया। pic.twitter.com/5kup2cQP0B
एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोनप्रयाग से रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया. त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद टीम ने चारों ट्रेकरों से संपर्क स्थापित किया. टीम ने ट्रेकरों को नीचे की ओर आने और मार्ग में लगे साइन बोर्ड के सहारे ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया. खुद एसडीआरएफ टीम ने ऊपर की ओर ट्रेकिंग शुरू की.
घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर पैदल ट्रेक करने के बाद रात्रि करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ टीम ने चार ट्रेकरों को सुरक्षित खोज निकाला. इसके बाद, सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: गूगल मैप के सहारे चोपता-देवरिया ताल ट्रेक पर निकले यूपी के युवा, बारिश में फंसे, SDRF ने आधी रात को किया रेस्क्यू