फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल मालिक ने कार में सुसाइड कर लिया. घटना की ख़बर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
स्कूल के मालिक ने की खुदकुशी
फतेहाबाद शहर के भट्टू रोड स्थित सीमा संस्कार पब्लिक स्कूल के मालिक एडवोकेट राघव बत्रा ने गुरुवार दोपहर को अपनी कार में खुदकुशी कर ली. घटना की ख़बर मिलते ही शहर के पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि डेड बॉडी एडवोकेट राघव बत्रा की है. इसके बाद पुलिस शव को सिविल अस्पताल ले आई.
ये भी पढ़ें : एक गली...2 दिन...2 बच्चों ने कर ली खुदकुशी, लोगों में फैली दहशत
ये भी पढ़ें : जीवन संगिनी के जाने का गम भारी, पत्नी की मौत के बाद पति ने कर ली खुदकुशी
खुदकुशी की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस ने एडवोकेट राघव बत्रा के परिजनों को दी जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. सुसाइड करने के पीछे परिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है. एडवोकेट राघव बत्रा विवाद के बाद अपने मॉडल टाउन में पिता से अलग होकर अंजलि कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे सुबह करीब 11 बजे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले थे. दोपहर को बीघड़ रोड से मताना रोड की तरफ एक गाड़ी को बच्चों ने देखा और रुपये मांगने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे. गाड़ी के पास पहुंचे तो बच्चों ने वहां पर खून देखा जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद काफी तादाद में लोग जमा हो गए और मामले की ख़बर पुलिस को दी गई. पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें : "मां मुझे बुला रही है...",बोलते-बोलते बच्चे ने कर ली खुदकुशी, एक्सीडेंट में पिछले दिनों हुई थी मां की मौत