वाराणसी: 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है. ऐसे में हर कोई भगवान की आराधना करने की तैयारी में जुट गया है. सावन माह में बाबा विश्वनाथ का विशेष महत्व होता है. जहां लाखों की संख्या में भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं लेकिन, जो लोग काशी आने में असमर्थ है वह भी अब घर बैठे दर्शन कर बाबा का प्रसाद और गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस की मनी ऑर्डर कर अपना पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर देना होगा.
बता दे कि, भक्तों के लिए घर बैठे दर्शन, प्रसाद और गंगाजल की सुविधा उपलब्ध कराने का काम वाराणसी में डाक विभाग और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने किया है. जिसके तहत मंदिर वेबसाइट पर उपलब्ध लाइव दर्शन के माध्यम से जहां भक्त घर बैठे बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त कर सकते हैं, तो वही डाक विभाग को ही मनी ऑर्डर कर भावेश नाथ का प्रसाद और गंगाजल भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज से वाराणसी तक कांवरियों का एक लेन रहेगा रिजर्व, 31 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद - Baba Shri Kashi Vishwanath
30 में गंगाजल 251 में मिलेगा बाबा का प्रसाद: इस बारे में वरिष्ठ डाक अधीक्षक रामनिवास ने बताया, कि इस सुविधा के जरिये भक्तों को 30 रुपये में गंगाजल की बोतल और 251 रुपये में बाबा विश्वनाथ के दरबार में चढ़ा हुआ प्रसाद मिलेगा. इस प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, महामृत्युंजय मंत्र, शिव चालीसा, 108 दाने के रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते हुए बाबा विश्वनाथ की छवि अंकित सिक्का. भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा मिश्री का पैकेट शामिल होगा. प्रसाद की खासियत यह है, कि यह सूखा होने के कारण लंबे समय तक प्रयोग में बना रहता है.
ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर: डाक अधीक्षक रामनिवास बताया कि, डाक विभाग और विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट के जरिए भक्तों के पास उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए भक्त को नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपए का प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्वी मंडल 221001 के नाम ई मनीऑर्डर भेजना होता है. इस ई मनी ऑर्डर के प्राप्त होते ही वाराणसी डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए प्रसाद भेजा जाता है. उन्होंने बताया, कि भक्त मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट को एसएमएस के माध्यम से देख सकते हैं. यह प्रसाद टेंपर प्रूफ एनवेलप में होता है. उसके साथ यदि स्थानीय लोग भी यह प्रसाद प्राप्त करना चाहते हैं तो 201 रुपये में वाराणसी सिटी डाकघर की काउंटर पर जाकर के प्राप्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़े-बाबा विश्वनाथ धाम की बढ़ी आमदनी; मंदिर में भक्तों की बढ़ रही संख्या ने भी तोड़ा रिकॉर्ड - Baba Vishwanath Dham