ETV Bharat / bharat

जितने सिर में नहीं बाल, उतने पेट से निकले, दंग रह गए डॉक्टर - Hair Bunch In Woman Stomach

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बड़ा ही अचंभित करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला के पेट से ढाई किलो बालों का गुच्छा निकला है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को फूड या पान-सुपारी नहीं बल्कि बाल खाने की आदत लग गई थी.

HAIR BUNCH IN WOMAN STOMACH
महिला के पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा (ETV BHarat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 9:09 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:16 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक 25 वर्षीय महिला जिसे प्रेगनेट होने के दौरान अलग-अलग तरह के बालों को खाने का अजीब शौक लग चुका था. यह शौक महिला के लिए जानलेवा बन गया था. जिसके बाद महिला को डॉक्टर को दिखाया गया. जहां डॉक्टर ने महिला के पेट का ऑपरेशन करने की सलाह दी. महिला के पेट का ऑपरेशन कर आमासय से करीब ढाई किलोग्राम बालों का गुच्छा बाहर निकाला गया. गुच्छा निकलने के बाद महिला पूरी तरीके से स्वस्थ बताई जा रही है.

महिला के पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा (ETV Bharat)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लगा अजीब शौक

अक्सर आपने देखा या सुना होगा की महिलाओं को प्रेग्नेंट होने के बाद अलग-अलग तरीके के खान पान का शौक लग जाता है. महिलाएं कभी खट्टा चीजों को खाना, कभी मीठा, या फिर पान सुपारी खाना, नमकीन आदि खाने लगती हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सतना जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्रेगनेंट महिला को कई तरह के बालों को खाने की लत लग गई थी. जिससे की उसको पेट में तकलीफ बढ़ने लगी, फिर क्या था परिजन महिला को डॉक्टर के पास ले गए.

महिला के पेट से निकला बालों का गुच्छा

अस्पताल में डॉक्टर ने महिला के पेट की पूरी जांच कराई. जिसमें यह सामने आया की महिला के पेट में कोई बड़ी चीज है. जिसकी वजह से उसके पेट में तकलीफ हो रही है. डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन करने के कहा. फिर परिजनों के कहने के मुताबिक डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया. महिला के अमाशय से करीब ढाई किलोग्राम का बालों से इकट्ठा हो चुका गुच्छा बाहर निकाला गया. जिसे देखकर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ हक्का बक्का रह गए. फिर वह गुच्छा महिला के परिजनों को दिखाया है. परिजन भी बालों से लिपटे गुच्छे को देख दंग रह गए. महिला का सकुशल ऑपरेशन सम्पन्न होने पर इलाज जारी रखा है. महिला अब पूरे तरीके से स्वस्थ बताई जा रही है.

HAIR BUNCH IN WOMAN STOMACH
महिला के पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा (ETV BHarat)

मेडिकल भाषा में कहते हैं ट्राइकोमेज्योर

इस बारे में जनकीकुंड अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डॉ पूनम आडवाणी (निर्मला गेहानी) ने बताया की 'यूपी के महोबा जिले से आई एक दर्द से पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर पेट से ढाई किलो बालों का गुच्छा निकाला है. डॉ निर्मला गेहानी की मानें तो इस प्रकार के केस होते हैं, जिनमें महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अलग-अलग तरीके से चीजों का सेवन करती हैं. उन्हें मेडिकल की भाषा में ट्राइकोमेज्योर कहा जाता है.' बाल खाने वाली महिलाएं अक्सर कम उम्र की होती हैं. साथ ही साइकेट्रिक भी होती हैं. आमतौर पर इस प्रकार के अमूमन एक प्रतिशत मामले ही होते हैं.

अपने और दूसरे के बालों को खाती थी महिला

डॉ पूनम आडवाणी ने कहा कि 'पूरे जीवन में मेरे सामने इस प्रकार के कुल तीन केस ही सामने आए हैं. जिनमें एक नौ साल का बच्चा था. दूसरी एक 18 साल की लड़की का केस सामने आया था. यह तीसरा केस 25 वर्षीय महिला का सामने आया है. महिला के 5 वर्षीय, 2 वर्षीय और पांच माह के तीन बच्चे हैं. महिला को दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान बालों को खाने की आदत बनी थी. बालों को खाने की आदत के चलते महिला जहां अपने बालों को तो खाती ही थी. साथ ही आसपास पड़े दूसरों के बालों को भी खा लेती थी. महिला को दूसरा बच्चा हो गया. जिसके बाद महिला ने बालों को खाना बंद कर दिया, लेकिन महिला के पेट में दर्द रहने लगा.

यहां पढ़ें...

बाप रे! महिला के पेट से निकली 22 हड्डियां, दो साल से असहनीय दर्द थी परेशान

बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश

समय से नहीं होता ऑपरेशन, तो हो सकती थी मौत

पेट में दर्द रहने के कारण महिला द्वारा यूपी के बांदा जिला स्थित मेडिकल कालेज में भी डॉक्टरों को दिखाया गया. डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, लेकिन पता नहीं चल पाया. बाद में महिला द्वारा जानकी कुण्ड अस्पताल में आकर सर्जन डॉ निर्मला गेहानी को दिखाया. डॉ गेहानी ने महिला का सिटी स्कैन कराया गया, तब जाकर सारी स्थिति सामने आई. बालों को खाने की आदत के चलते महिला का आमासय बिल्कुल भर गया था और बालों के गुच्छे ने बिल्कुल आमासय का रुप ले लिया था. जिसके कारण महिला को लगातार उल्टियां हो रही थी. वह खाना भी नहीं खा पा रही थी. डॉ निर्मला गेहानी के अनुसार ऐसी स्थित में महिला की मौत भी हो सकती थी.

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक 25 वर्षीय महिला जिसे प्रेगनेट होने के दौरान अलग-अलग तरह के बालों को खाने का अजीब शौक लग चुका था. यह शौक महिला के लिए जानलेवा बन गया था. जिसके बाद महिला को डॉक्टर को दिखाया गया. जहां डॉक्टर ने महिला के पेट का ऑपरेशन करने की सलाह दी. महिला के पेट का ऑपरेशन कर आमासय से करीब ढाई किलोग्राम बालों का गुच्छा बाहर निकाला गया. गुच्छा निकलने के बाद महिला पूरी तरीके से स्वस्थ बताई जा रही है.

महिला के पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा (ETV Bharat)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लगा अजीब शौक

अक्सर आपने देखा या सुना होगा की महिलाओं को प्रेग्नेंट होने के बाद अलग-अलग तरीके के खान पान का शौक लग जाता है. महिलाएं कभी खट्टा चीजों को खाना, कभी मीठा, या फिर पान सुपारी खाना, नमकीन आदि खाने लगती हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सतना जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक प्रेगनेंट महिला को कई तरह के बालों को खाने की लत लग गई थी. जिससे की उसको पेट में तकलीफ बढ़ने लगी, फिर क्या था परिजन महिला को डॉक्टर के पास ले गए.

महिला के पेट से निकला बालों का गुच्छा

अस्पताल में डॉक्टर ने महिला के पेट की पूरी जांच कराई. जिसमें यह सामने आया की महिला के पेट में कोई बड़ी चीज है. जिसकी वजह से उसके पेट में तकलीफ हो रही है. डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन करने के कहा. फिर परिजनों के कहने के मुताबिक डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया. महिला के अमाशय से करीब ढाई किलोग्राम का बालों से इकट्ठा हो चुका गुच्छा बाहर निकाला गया. जिसे देखकर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ हक्का बक्का रह गए. फिर वह गुच्छा महिला के परिजनों को दिखाया है. परिजन भी बालों से लिपटे गुच्छे को देख दंग रह गए. महिला का सकुशल ऑपरेशन सम्पन्न होने पर इलाज जारी रखा है. महिला अब पूरे तरीके से स्वस्थ बताई जा रही है.

HAIR BUNCH IN WOMAN STOMACH
महिला के पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा (ETV BHarat)

मेडिकल भाषा में कहते हैं ट्राइकोमेज्योर

इस बारे में जनकीकुंड अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डॉ पूनम आडवाणी (निर्मला गेहानी) ने बताया की 'यूपी के महोबा जिले से आई एक दर्द से पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर पेट से ढाई किलो बालों का गुच्छा निकाला है. डॉ निर्मला गेहानी की मानें तो इस प्रकार के केस होते हैं, जिनमें महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान अलग-अलग तरीके से चीजों का सेवन करती हैं. उन्हें मेडिकल की भाषा में ट्राइकोमेज्योर कहा जाता है.' बाल खाने वाली महिलाएं अक्सर कम उम्र की होती हैं. साथ ही साइकेट्रिक भी होती हैं. आमतौर पर इस प्रकार के अमूमन एक प्रतिशत मामले ही होते हैं.

अपने और दूसरे के बालों को खाती थी महिला

डॉ पूनम आडवाणी ने कहा कि 'पूरे जीवन में मेरे सामने इस प्रकार के कुल तीन केस ही सामने आए हैं. जिनमें एक नौ साल का बच्चा था. दूसरी एक 18 साल की लड़की का केस सामने आया था. यह तीसरा केस 25 वर्षीय महिला का सामने आया है. महिला के 5 वर्षीय, 2 वर्षीय और पांच माह के तीन बच्चे हैं. महिला को दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान बालों को खाने की आदत बनी थी. बालों को खाने की आदत के चलते महिला जहां अपने बालों को तो खाती ही थी. साथ ही आसपास पड़े दूसरों के बालों को भी खा लेती थी. महिला को दूसरा बच्चा हो गया. जिसके बाद महिला ने बालों को खाना बंद कर दिया, लेकिन महिला के पेट में दर्द रहने लगा.

यहां पढ़ें...

बाप रे! महिला के पेट से निकली 22 हड्डियां, दो साल से असहनीय दर्द थी परेशान

बाप रे बाप... मरीज के पेट में मिला गिलास, अंदर पहुंचने की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश

समय से नहीं होता ऑपरेशन, तो हो सकती थी मौत

पेट में दर्द रहने के कारण महिला द्वारा यूपी के बांदा जिला स्थित मेडिकल कालेज में भी डॉक्टरों को दिखाया गया. डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, लेकिन पता नहीं चल पाया. बाद में महिला द्वारा जानकी कुण्ड अस्पताल में आकर सर्जन डॉ निर्मला गेहानी को दिखाया. डॉ गेहानी ने महिला का सिटी स्कैन कराया गया, तब जाकर सारी स्थिति सामने आई. बालों को खाने की आदत के चलते महिला का आमासय बिल्कुल भर गया था और बालों के गुच्छे ने बिल्कुल आमासय का रुप ले लिया था. जिसके कारण महिला को लगातार उल्टियां हो रही थी. वह खाना भी नहीं खा पा रही थी. डॉ निर्मला गेहानी के अनुसार ऐसी स्थित में महिला की मौत भी हो सकती थी.

Last Updated : May 29, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.