जालंधर: सरबजीत सिंह की बेटी स्वप्नदीप कौर ने अपने पिता के हत्यारे की पाकिस्तान में 'अज्ञात' लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सरबजीत सिंह की बेटी स्वप्नदीप कौर ने इसे पाकिस्तान की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सबूत मिटाने के लिए हत्यारे का मर्डर करवाया है, ताकि सच्चाई सामने न आ सके.
सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर ने कहा, 'जेल में मेरे पिता की हत्या करने वालों में से एक मारा गया है. यह उसके अपने कर्मों का फल है. लेकिन मुझे लगता है कि यह पाकिस्तानी सरकार की साजिश है. संभव है कि मारे गए व्यक्ति को कुछ राज पता हों जिन्हें वे छुपाना चाहते थे. जो देश मानवाधिकारों में विश्वास नहीं करता, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है'.
बता दें कि भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने वाले आतंकी अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. सरफराज उर्फ तांबा पर लाहौर के इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हमला किया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. अमीर सरफराज लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था.
पढ़ें: पाकिस्तान: मारा गया सरबजीत सिंह का हत्यारा अमीर सरफराज, लाहौर में बंदूकधारियों ने गोलियों से भूना