नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने बजरंग बली की पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता और उनकी पत्नी मैजूद रही. वह बुधवार (3 अप्रैल) को दिल्ली आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले सीएम आवास पहुंचकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ मुलाकात की थी.
संजय सिंह ने कहा कि वह बजरंग बली का दर्शन करने आए हैं. आज सत्य की जीत हुई है और आने वाले दिनों में जल्द ही बजरंगबली के आशीर्वाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि आज सत्येंद्र जैन की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे.
संजय सिंह पहुंचे राजघाट: हनुमान मंदिर में पूजा करने के वाद संजय सिंह गांधीजी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जब अंग्रेजों से गांधी जी ने लड़ाई लड़ी थी तब भी जनता को बोलने की आजादी नहीं थी और आज भी वैसा ही हो रहा है. इसलिए गांधी जी की समाधि पर आकर यह प्रार्थना की है कि इस सरकार को सद्बुद्धि मिले हम सब एकजुट होकर केंद्र की तानाशाही सरकार से लड़ेंगे."
यह भी पढ़ें- बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ 6 महीने बाद जेल से रिहा हुए AAP सांसद
'यह सेलिब्रेशन का नहीं संघर्ष का वक्त है': शराब घोटाले में आरोपी आप सांसद संजय सिंह कल यानी बुधवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए है. इसे लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. संजय सिंह ने CM केजरीवाल समेत आप नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. संजय सिंह ने कहा कि, यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है, बल्कि यह युद्ध का समय है. हमें साथ मिलकर संघर्ष करना होगा. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन जेल में हैं. हमे एक अभी लंबा रास्ता तय करना है. हमें 10 गुना अधिक ताकत के साथ काम करना होगा.
यह भी पढ़ें- जेल से रिहाई के बाद संजय सिंह का भाषण से कार्यकर्ताओं में उत्साह की संजीवनी देने की कोशिश