रायबरेलीः इन दिनों जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Vishnoi) की ओर से सलमान खान को दी गई धमकी की चर्चा हर तरफ है. इस बीच बिहार के पूर्णिया सांसद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) सलमान खान (Salman Khan) के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने हर हाल में सलमान खान का साथ देने का भरोसा दिया है. वहीं, बॉलीवुड की कई शख्सियत भी सलमान के समर्थन में सामने आ रही है. इस बीच एक और शख्स सलमान के समर्थन में अचानक सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये शख्स लॉरेंस बिश्नोई को धमका रहा है कि उसके पास शूटरों की फौज है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. वहीं, पुलिस ने इस वीडियो बनाने वाले शख्स को पकड़कर पूछताछ की है.
लारेंस को धमकी दे रहाः सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव के रहने वाले शख्श का है. इस वीडियो में यह शख्स लारेंस विश्नोई को धमकाता नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में है तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं. अब तुम्हारी खैर नहीं और न ही तुम्हारे शूटरों की. इसके साथ ही वह लारेंस को धमकाता है कि तू जेल में मरेगा. साथ ही दावा करता है कि उसके पास शूटरों की फौज है.
पुलिस क्या बोलीः इस बारे में लालगंज सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि वह युवक मजदूरी करता है. उसका नाम इमराम पुत्र सलाम है जोकि इस समय लखनऊ में रहकर रंगाई पुताई का कार्य करता है. युवक को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि नशे की हालत में उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था. उसका कहना था कि चर्चा में आने के लिए उसे यह सब कहा था. उसने पुलिस से माफी मांगी है.