ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में जारी हिंसा पर बोले साक्षी महाराज, कहा- विपक्ष मामले पर कर रही तुष्टिकरण की राजनीति, सरकार रख रही हालात पर नजर - up Leaders reaction on Bangladesh - UP LEADERS REACTION ON BANGLADESH

बांग्लादेश में हिंसा और सत्ता परिवर्तन को लेकर उत्तर प्रदेश के नेताओं की भी प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद साक्षी महाराज ने खुलकर हिंसा की निंदा की साथ ही इस मामले में विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा

बांग्लादेश पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश पर उत्तर प्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:09 PM IST

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (video credits ETV Bharat)

उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी से फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश के हालात को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, सारा देश बांग्लादेश के नंगे नाच को देख रहा है लेकिन विपक्ष के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जिस तरह बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाया गया. हिंदू लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया. जिस पर हमारी सरकार ने मोदी ने गृहमंत्री ने बहुत ही चिंता व्यक्त की है. लेकिन पूरे विपक्ष ने राहुल से लेकर अखिलेश तक किसी भी नेता ने एक शब्द तक नहीं कहा है. पूरा विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है.

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा (PHOTO credits ETV Bharat)

बांग्लादेश के हालात पर सरकार की नजर

बदायूं: यूपी के बदायूं दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बांग्लादेश में जारी हालात पर बोलते हुए कहा कि, बांग्लादेश के मामले पर सरकार पूरी तरीके से नजर बनाए हुए है. जो भी सरकार को कदम उठाने होंगे सरकार उठाएगी. बीएल शर्मा बदायूं में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के अन्न ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता
राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता (PHOTO credits ETV Bharat)

10 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार भगाए

रायबरेली: राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने रायबरेली में एक प्रेस कांफ्रेंस करके बांग्लादेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा. महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं और विश्व समुदाय चुप होकर बैठा है. डॉ. गुप्ता ने भारत सरकार से भी इस मामले में पर्याप्त कदम उठाने के अपील की है. उन्होंने देश में घुसे 10 करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: भारत में घुस सकते हैं बांग्लादेश में जेलों से भागे आतंकी, असम समेत सीमा से लगे राज्यों में हाई अलर्ट

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (video credits ETV Bharat)

उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी से फायर ब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश के हालात को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, सारा देश बांग्लादेश के नंगे नाच को देख रहा है लेकिन विपक्ष के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जिस तरह बांग्लादेश में मंदिरों को निशाना बनाया गया. हिंदू लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया. जिस पर हमारी सरकार ने मोदी ने गृहमंत्री ने बहुत ही चिंता व्यक्त की है. लेकिन पूरे विपक्ष ने राहुल से लेकर अखिलेश तक किसी भी नेता ने एक शब्द तक नहीं कहा है. पूरा विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है.

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा (PHOTO credits ETV Bharat)

बांग्लादेश के हालात पर सरकार की नजर

बदायूं: यूपी के बदायूं दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बांग्लादेश में जारी हालात पर बोलते हुए कहा कि, बांग्लादेश के मामले पर सरकार पूरी तरीके से नजर बनाए हुए है. जो भी सरकार को कदम उठाने होंगे सरकार उठाएगी. बीएल शर्मा बदायूं में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के अन्न ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बातें कही.

राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता
राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता (PHOTO credits ETV Bharat)

10 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों को सरकार भगाए

रायबरेली: राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने रायबरेली में एक प्रेस कांफ्रेंस करके बांग्लादेश के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा. महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं और विश्व समुदाय चुप होकर बैठा है. डॉ. गुप्ता ने भारत सरकार से भी इस मामले में पर्याप्त कदम उठाने के अपील की है. उन्होंने देश में घुसे 10 करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: भारत में घुस सकते हैं बांग्लादेश में जेलों से भागे आतंकी, असम समेत सीमा से लगे राज्यों में हाई अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.