ETV Bharat / bharat

MP के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में भूखे हैं बाघ, दूसरे टाइगर रिजर्व से आएंगे 1500 चीतल - tiger reserve tigers diet tension

Sagar Tigers Diet Problem: एमपी का सबसे बड़ा और सातवां वीरांगना टाइगर रिजर्व इन दिनों अलग ही समस्या से जूझ रहा है. टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या तो अच्छी खबर हैं, लेकिन इसके साथ एक उनके डाइट की समस्या भी है. जी हां Herbivores (शाकाहारी जानवरों) की कमी के चलते बाघों के लिए भरपूर डाइट नहीं मिल पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:54 PM IST

एमपी के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में भूखे हैं बाघ

सागर। एमपी के सातवें और सबसे बडे़ टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उनकी डाइट की समस्या का हल नहीं हो पाया है. दरअसल टाइगर रिजर्व में पहले से ही Herbivores (शाकाहारी जानवर) की कमी के कारण बाघों के लिए भरपूर डाइट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में टाइगर रिजर्व में बाघों के भरपूर भोजन के लिए अलग-अलग टाइगर रिजर्व से 1500 चीतल बुलाए जा रहे हैं. जिनके आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुखद संकेत ये है कि इन चीतलों को टाइगर रिजर्व की आवोहवा भा गयी है और अब इनके बच्चे भी टाइगर रिजर्व में कुलाचें भरते नजर आ रहे हैं.

नौरादेही में बसाए गए बाघ

जहां तक वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की बात करें तो यहां बाघों के संरक्षण के लिए 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत बाघिन राधा और बाघ किशन को छोड़ा गया था. महज पांच सालों में अभ्यारण्य में बाघों की संख्या 19 पहुंच गयी. सितंबर 2023 में नौरादेही टाइगर रिजर्व और दमोह के वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जारी की गयी. अब ये इलाका विशेष रूप से बाघों के संरक्षण के लिए संरक्षित हो गया है, लेकिन अभी तक कई गांवों का विस्थापन ना होने और पहले से ही शाकाहारी जानवर की कमी के कारण बाघों की डाइट की समस्या आ रही है.

Sagar Tigers Diet Problem
टाइगर रिजर्व में मस्ती करते बाघ

अभ्यारण्य के जमाने से ही शाकाहारी जानवर की कमी

दरअसल टाइगर रिजर्व की बात करें, तो टाइगर रिजर्व Herbivores (शाकाहारी जानवर) की कमी से जूझ रहा है. जब नौरादेही अभ्यारण्य के तौर पर इसकी पहचान थी. अभ्यारण्य के विस्तृत क्षेत्रफल में कई सारे गांव बसे थे. ऐसे में यहां मानव आबादी के दबाव और शिकार जैसे कारणों के साथ-साथ जानवरों के लिए घास की समस्या के कारण यहां शाकाहारी जानवरों की कमी देखने मिलती थी. बताया जाता है कि नौरादेही अभ्यारण्य में 2011 तक बाघ मौजूद थे, लेकिन यहां भोजन की कमी के कारण पलायन कर गए, क्योंकि विशाल क्षेत्रफल में उन्हें आहार की समस्या से जूझना पड़ता था. इसके अलावा गांव विस्थापित ना होने के कारण और विशाल क्षेत्रफल की सुरक्षा बेहतर ना होने के कारण बडे़ पैमाने पर शाकाहारी जानवरों का शिकार भी किया गया.

फिलहाल 65 गांवों का विस्थापन बकाया

टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जारी हुए करीब पांच महीने बीत चुके हैं और विस्थापन का काम पहले से जारी था, लेकिन अभी भी 65 गांव ऐसे हैं, जिनके विस्थापन की प्रक्रिया अधूरी है और बजट के अभाव के कारण अगले वित्तीय वर्ष तक इनका विस्थापन टल गया है. ऐसे में टाइगर रिजर्व के अंदर शाकाहारी जानवरों की सुरक्षा अभी भी चुनौतीपूर्ण काम है, क्योंकि इन शाकाहारी जानवरों का शिकार लोगों के लिए कम खतरनाक होता है, ऐसे में शिकारी भी इन्हें बडे़ पैमाने पर नुकसान पहुंचाते हैं.

Sagar Tigers Diet Problem
वीरांगना टाइगर रिजर्व में झुंड में चीतल

अब तक मिले 850 चीतल

टाइगर रिजर्व में Herbivores की कमी को देखते हुए प्रबंधन द्वारा वन मुख्यालय के लिए 1500 चीतल का प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव के तहत 1000 चीतल पेंच टाइगर रिजर्व और 500 कान्हा टाइगर रिजर्व से आने का सिलसिला जारी है. अब तक 850 चीतल नौरादेही टाइगर रिजर्व में आ चुके हैं. इनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंधन द्वारा चीतलों को बाडे़ में रखा जा रहा है. साथ ही उन इलाकों में छोड़ा जा रहा है, जो इलाके विस्थापित हो चुके गांवों के कारण पूरी तरह से खाली हो गए हैं. कोशिश की जा रही है कि ये जानवर यहां के माहौल में रच बस जाएं और अपनी संख्या बढाएं.

क्या कहते हैं वन्य प्रेमी

वन और वन्यजीव के संरक्षण के लिए कार्यरत प्रयत्न संस्था के संयोजक अजय दुबे कहते हैं कि 'मध्य प्रदेश के नवगठित दुर्गावती टाइगर रिजर्व में Herbivores
की कमी सबसे महत्वपूर्ण समस्या है. जो यहां पर शाकाहारी जानवर लाए जा रहे हैं, फिलहाल उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खडे़ हो रहे हैं, क्योकिं अभी भी बड़ी संख्या में गांव टाइगर रिजर्व की सीमा के अंदर हैं. पूरी तरह से विस्थापित नहीं हो पाए हैं. जब तक पूरी तरह से विस्थापन नहीं होगा और इलाका सुरक्षित नहीं होगा, तब तक शाकाहारी जानवरों की सुरक्षा कटघरे में है.'

Sagar Tigers Diet Problem
चीतल

अजय दुबे ने कहा कि 'जो भी चीतल और हिरण लाए गए हैं, उनके लिए एक बेहतर घास के मैदान की जरूरत है. नौरादेही की एक पुरानी समस्या है कि वहां शाकाहारी जीवों के संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए वहां पर बाघों की संख्या भी नहीं बढ़ पायी. इस पूरे चक्र को बनाने के लिए जरूरी है कि वहां पर बेहतर जल प्रबंधन और घास के मैदान हो, तो चीतल जिंदा रहेंगे और इसी वजह से बाघों की संख्या बढे़गी. हमारी उम्मीद है कि नए टाइगर रिजर्व में इन चुनौतियों पर ईमानदारी से काम होगा और बेहतर परिणाम सामने आएंगे.'

क्या कहना है प्रबंधन का

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ए ए अंसारी कहते हैं कि 'हमारे यहां टाइगर रिजर्व के पहले जब नौरादेही अभ्यारण्य होता था, तो Herbivores (शाकाहारी) में deer (हिरण) की संख्या काफी कम थी. जबकि Antelope ( मृग) की संख्या जिनमें नीलगाय और चिंकारा आते हैं, वो संतोषजनक कही जा सकती है, लेकिन deer (हिरण) की संख्या बढ़ाने के लिए पेंच से लगभग 1000 चीतल और कान्हा टाइगर रिजर्व से 500 चीतल की अनुमति हमें वन मुख्यालय से मिल गयी है. जिसमें कार्य चल रहा है.'

यहां पढ़ें...

Nauradehi Tiger Reserve: ना शाकाहारी पशुओं के लिए घास के मैदान और ना बाघों के लिए खुराक, कैसे टाइगर रिजर्व बनेगा अभ्यारण

एमपी में बढ़ा टाइगर का कुनबा: 2022 में बाघों की गिनती 700 के पार होने की उम्मीद, पढ़ें खबर

एमपी में वल्चर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी, गिद्धों को बचाने सागर का नौरादेही टाइगर रिजर्व कर रहा पहल

टाइगर रिजर्व में जो गांव विस्थापित हो रहे हैं और जो हमारे चीतल बाड़ा है, हम लोग वहां पर उनको रखते हैं. हम उन पर नजर रखते हैं कि उनका मूवमेंट क्या है. अच्छी बात ये है कि अब नौरादेही टाइगर रिजर्व में चीतल और हिरण के छोटे-छोटे बच्चे दिखने लगे हैं. इसका मतलब है कि वो सफलता पूर्वक ब्रीडिंग कर रहे हैं. अभी तक हमारे यहां 850 चीतल आ चुके हैं.

एमपी के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में भूखे हैं बाघ

सागर। एमपी के सातवें और सबसे बडे़ टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन उनकी डाइट की समस्या का हल नहीं हो पाया है. दरअसल टाइगर रिजर्व में पहले से ही Herbivores (शाकाहारी जानवर) की कमी के कारण बाघों के लिए भरपूर डाइट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में टाइगर रिजर्व में बाघों के भरपूर भोजन के लिए अलग-अलग टाइगर रिजर्व से 1500 चीतल बुलाए जा रहे हैं. जिनके आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुखद संकेत ये है कि इन चीतलों को टाइगर रिजर्व की आवोहवा भा गयी है और अब इनके बच्चे भी टाइगर रिजर्व में कुलाचें भरते नजर आ रहे हैं.

नौरादेही में बसाए गए बाघ

जहां तक वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की बात करें तो यहां बाघों के संरक्षण के लिए 2018 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत बाघिन राधा और बाघ किशन को छोड़ा गया था. महज पांच सालों में अभ्यारण्य में बाघों की संख्या 19 पहुंच गयी. सितंबर 2023 में नौरादेही टाइगर रिजर्व और दमोह के वीरांगना रानी दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जारी की गयी. अब ये इलाका विशेष रूप से बाघों के संरक्षण के लिए संरक्षित हो गया है, लेकिन अभी तक कई गांवों का विस्थापन ना होने और पहले से ही शाकाहारी जानवर की कमी के कारण बाघों की डाइट की समस्या आ रही है.

Sagar Tigers Diet Problem
टाइगर रिजर्व में मस्ती करते बाघ

अभ्यारण्य के जमाने से ही शाकाहारी जानवर की कमी

दरअसल टाइगर रिजर्व की बात करें, तो टाइगर रिजर्व Herbivores (शाकाहारी जानवर) की कमी से जूझ रहा है. जब नौरादेही अभ्यारण्य के तौर पर इसकी पहचान थी. अभ्यारण्य के विस्तृत क्षेत्रफल में कई सारे गांव बसे थे. ऐसे में यहां मानव आबादी के दबाव और शिकार जैसे कारणों के साथ-साथ जानवरों के लिए घास की समस्या के कारण यहां शाकाहारी जानवरों की कमी देखने मिलती थी. बताया जाता है कि नौरादेही अभ्यारण्य में 2011 तक बाघ मौजूद थे, लेकिन यहां भोजन की कमी के कारण पलायन कर गए, क्योंकि विशाल क्षेत्रफल में उन्हें आहार की समस्या से जूझना पड़ता था. इसके अलावा गांव विस्थापित ना होने के कारण और विशाल क्षेत्रफल की सुरक्षा बेहतर ना होने के कारण बडे़ पैमाने पर शाकाहारी जानवरों का शिकार भी किया गया.

फिलहाल 65 गांवों का विस्थापन बकाया

टाइगर रिजर्व की अधिसूचना जारी हुए करीब पांच महीने बीत चुके हैं और विस्थापन का काम पहले से जारी था, लेकिन अभी भी 65 गांव ऐसे हैं, जिनके विस्थापन की प्रक्रिया अधूरी है और बजट के अभाव के कारण अगले वित्तीय वर्ष तक इनका विस्थापन टल गया है. ऐसे में टाइगर रिजर्व के अंदर शाकाहारी जानवरों की सुरक्षा अभी भी चुनौतीपूर्ण काम है, क्योंकि इन शाकाहारी जानवरों का शिकार लोगों के लिए कम खतरनाक होता है, ऐसे में शिकारी भी इन्हें बडे़ पैमाने पर नुकसान पहुंचाते हैं.

Sagar Tigers Diet Problem
वीरांगना टाइगर रिजर्व में झुंड में चीतल

अब तक मिले 850 चीतल

टाइगर रिजर्व में Herbivores की कमी को देखते हुए प्रबंधन द्वारा वन मुख्यालय के लिए 1500 चीतल का प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव के तहत 1000 चीतल पेंच टाइगर रिजर्व और 500 कान्हा टाइगर रिजर्व से आने का सिलसिला जारी है. अब तक 850 चीतल नौरादेही टाइगर रिजर्व में आ चुके हैं. इनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंधन द्वारा चीतलों को बाडे़ में रखा जा रहा है. साथ ही उन इलाकों में छोड़ा जा रहा है, जो इलाके विस्थापित हो चुके गांवों के कारण पूरी तरह से खाली हो गए हैं. कोशिश की जा रही है कि ये जानवर यहां के माहौल में रच बस जाएं और अपनी संख्या बढाएं.

क्या कहते हैं वन्य प्रेमी

वन और वन्यजीव के संरक्षण के लिए कार्यरत प्रयत्न संस्था के संयोजक अजय दुबे कहते हैं कि 'मध्य प्रदेश के नवगठित दुर्गावती टाइगर रिजर्व में Herbivores
की कमी सबसे महत्वपूर्ण समस्या है. जो यहां पर शाकाहारी जानवर लाए जा रहे हैं, फिलहाल उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खडे़ हो रहे हैं, क्योकिं अभी भी बड़ी संख्या में गांव टाइगर रिजर्व की सीमा के अंदर हैं. पूरी तरह से विस्थापित नहीं हो पाए हैं. जब तक पूरी तरह से विस्थापन नहीं होगा और इलाका सुरक्षित नहीं होगा, तब तक शाकाहारी जानवरों की सुरक्षा कटघरे में है.'

Sagar Tigers Diet Problem
चीतल

अजय दुबे ने कहा कि 'जो भी चीतल और हिरण लाए गए हैं, उनके लिए एक बेहतर घास के मैदान की जरूरत है. नौरादेही की एक पुरानी समस्या है कि वहां शाकाहारी जीवों के संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए वहां पर बाघों की संख्या भी नहीं बढ़ पायी. इस पूरे चक्र को बनाने के लिए जरूरी है कि वहां पर बेहतर जल प्रबंधन और घास के मैदान हो, तो चीतल जिंदा रहेंगे और इसी वजह से बाघों की संख्या बढे़गी. हमारी उम्मीद है कि नए टाइगर रिजर्व में इन चुनौतियों पर ईमानदारी से काम होगा और बेहतर परिणाम सामने आएंगे.'

क्या कहना है प्रबंधन का

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ए ए अंसारी कहते हैं कि 'हमारे यहां टाइगर रिजर्व के पहले जब नौरादेही अभ्यारण्य होता था, तो Herbivores (शाकाहारी) में deer (हिरण) की संख्या काफी कम थी. जबकि Antelope ( मृग) की संख्या जिनमें नीलगाय और चिंकारा आते हैं, वो संतोषजनक कही जा सकती है, लेकिन deer (हिरण) की संख्या बढ़ाने के लिए पेंच से लगभग 1000 चीतल और कान्हा टाइगर रिजर्व से 500 चीतल की अनुमति हमें वन मुख्यालय से मिल गयी है. जिसमें कार्य चल रहा है.'

यहां पढ़ें...

Nauradehi Tiger Reserve: ना शाकाहारी पशुओं के लिए घास के मैदान और ना बाघों के लिए खुराक, कैसे टाइगर रिजर्व बनेगा अभ्यारण

एमपी में बढ़ा टाइगर का कुनबा: 2022 में बाघों की गिनती 700 के पार होने की उम्मीद, पढ़ें खबर

एमपी में वल्चर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी, गिद्धों को बचाने सागर का नौरादेही टाइगर रिजर्व कर रहा पहल

टाइगर रिजर्व में जो गांव विस्थापित हो रहे हैं और जो हमारे चीतल बाड़ा है, हम लोग वहां पर उनको रखते हैं. हम उन पर नजर रखते हैं कि उनका मूवमेंट क्या है. अच्छी बात ये है कि अब नौरादेही टाइगर रिजर्व में चीतल और हिरण के छोटे-छोटे बच्चे दिखने लगे हैं. इसका मतलब है कि वो सफलता पूर्वक ब्रीडिंग कर रहे हैं. अभी तक हमारे यहां 850 चीतल आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.