मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता के प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र से नामांकन दाखिल किए.
यहां विधानमंडल परिसर में पटेल के नामांकन दाखिल करने के समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राकांपा नेता सुनील तटकरे तथा मंत्री छगन भुजबल और धनंजय मुंडे भी उनके साथ थे.
नामांकन दाखिल करने के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, 'यह (उनका नामांकन) राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है और आने वाले दिनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.'
दलित नेता हंडोरे ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस नेता के साथ महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेता भी मौजूद थे. देवड़ा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने बुधवार को उन्हें नामित किया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवड़ा पिछले महीने ही शिवसेना में शामिल हुए थे. देवड़ा मुंबई से दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. यह उच्च सदन के लिए उनका पहला चुनाव होगा. महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीट पर चुनाव होने हैं क्योंकि मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव 27 फरवरी को होने का कार्यक्रम है. इन छह सीट पर आगामी चुनाव, विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस के संख्या बल को देखते हुए निर्विरोध होने की संभावना है.