ETV Bharat / bharat

बांके बिहारी के दर्शन कर बोले राबर्ट वाड्रा, देश में बना रहे सुख शांति का माहौल - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रियंका वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा सोमवार सुबह बांके बिहारी के दर्शन (Lok sabha election 2024) करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान बांके बिहारी की श्रृंगार आरती के साथ पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 1:43 PM IST

प्रियंका वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा पहुंचे मथुरा

मथुरा : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार की सुबह मथुरा पहुंचे. यहां वृंदावन पहुंचने के बाद उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए और भगवान बांके बिहारी की श्रृंगार आरती के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं बांके बिहारी के दर्शन कर बहुत खुश हूं. मेरी प्रार्थना है कि देश में सुख शांति का माहौल बना रहे और मेरा पूरा परिवार देश के लिए लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका की मेहनत को समझें और जो मैं प्रार्थना करने के लिए आया हूं. वह सफल हो. देश की आवाज को बुलंद करना है. मेरी प्रार्थना देश के हर कोने तक पहुंचेगी और मैं बहुत खुश हूं कि यहां के लोग भी मेरे साथ हैं.



वहीं, अमेठी से आपके नाम की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर कोने से चर्चा चल रही है. लोग चाहते हैं कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं उनके क्षेत्र से आऊं और उनकी प्रगति हो और जो भी उनकी समस्याएं हैं और उसका समाधान मैं ढूंढ लूंगा. चाहे मैं राजनीति में रहूं या नहीं रहूं लेकिन, मैं मेहनत करता रहूंगा और देश के लिए देश के लोगों के लिए. जो बदलाव का माहौल है और उसमें मैं भी शामिल रहूंगा और पूरा परिवार पूरी लगन और मेहनत से काम करेगा. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या का मुद्दा एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा, राम मंदिर बना आप मथुरा को किस तरह से देखते हैं? उन्होंने कहा कि मैं हर जगह को एक तरह से ही देखता हूं और इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी को परेशानी होती है वह अपने भगवान को याद करते हैं. किसी नेता या किसी पार्टी को याद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना यही है कि सब कुशल मंगल रहे, सब खुश रहें.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि भाजपा आप लोगों पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाती है तो उन्होंने कहा कि यह उनके प्रचार करने का तरीका है, लेकिन, मुझे पता है कि मेरा परिवार हर भेदभाव से दूर रहता है और हम लोग सेकुलर हैं और एक सेकुलर गवर्नमेंट बनाएंगे और देश को सेकुलर रखेंगे. मैं यही कहूंगा कि देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए और जो नया गठबंधन बना है, उसको मजबूत रखेंगे. राहुल और प्रियंका पूरी मेहनत करेंगे और मन लगन से लोगों के बीच में रहेंगे जो भी मुश्किल आएगी उसका समाधान ढूंढेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रवक्ता बोले- रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने पर बिना मांगे सलाह दे रही डरी हुई भाजपा - Robert Vadra In Lok Sabha Elections

यह भी पढ़ें : क्या केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा ? - Robert Vadra To Contest From Amethi

प्रियंका वाड्रा के पति राॅबर्ट वाड्रा पहुंचे मथुरा

मथुरा : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार की सुबह मथुरा पहुंचे. यहां वृंदावन पहुंचने के बाद उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए और भगवान बांके बिहारी की श्रृंगार आरती के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं बांके बिहारी के दर्शन कर बहुत खुश हूं. मेरी प्रार्थना है कि देश में सुख शांति का माहौल बना रहे और मेरा पूरा परिवार देश के लिए लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका की मेहनत को समझें और जो मैं प्रार्थना करने के लिए आया हूं. वह सफल हो. देश की आवाज को बुलंद करना है. मेरी प्रार्थना देश के हर कोने तक पहुंचेगी और मैं बहुत खुश हूं कि यहां के लोग भी मेरे साथ हैं.



वहीं, अमेठी से आपके नाम की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर कोने से चर्चा चल रही है. लोग चाहते हैं कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं उनके क्षेत्र से आऊं और उनकी प्रगति हो और जो भी उनकी समस्याएं हैं और उसका समाधान मैं ढूंढ लूंगा. चाहे मैं राजनीति में रहूं या नहीं रहूं लेकिन, मैं मेहनत करता रहूंगा और देश के लिए देश के लोगों के लिए. जो बदलाव का माहौल है और उसमें मैं भी शामिल रहूंगा और पूरा परिवार पूरी लगन और मेहनत से काम करेगा. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या का मुद्दा एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा, राम मंदिर बना आप मथुरा को किस तरह से देखते हैं? उन्होंने कहा कि मैं हर जगह को एक तरह से ही देखता हूं और इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी को परेशानी होती है वह अपने भगवान को याद करते हैं. किसी नेता या किसी पार्टी को याद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना यही है कि सब कुशल मंगल रहे, सब खुश रहें.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि भाजपा आप लोगों पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाती है तो उन्होंने कहा कि यह उनके प्रचार करने का तरीका है, लेकिन, मुझे पता है कि मेरा परिवार हर भेदभाव से दूर रहता है और हम लोग सेकुलर हैं और एक सेकुलर गवर्नमेंट बनाएंगे और देश को सेकुलर रखेंगे. मैं यही कहूंगा कि देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए और जो नया गठबंधन बना है, उसको मजबूत रखेंगे. राहुल और प्रियंका पूरी मेहनत करेंगे और मन लगन से लोगों के बीच में रहेंगे जो भी मुश्किल आएगी उसका समाधान ढूंढेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रवक्ता बोले- रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने पर बिना मांगे सलाह दे रही डरी हुई भाजपा - Robert Vadra In Lok Sabha Elections

यह भी पढ़ें : क्या केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा ? - Robert Vadra To Contest From Amethi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.