ETV Bharat / bharat

पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे रॉबट वाड्रा, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले- 'ED का गलत इस्तेमाल कर रही BJP' - Robert Vadra on Arvind Kejriwal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 22, 2024, 10:26 PM IST

Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति ने कहा कि जांच एजेंसी ने जब बुलाया था तभी पहुंचना चाहिए था. मैंने भी ये सब झेला है. विपक्ष को तंग करने के लिए बीजेपी जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

ROBERT VADRA ON ARVIND KEJRIWA
ROBERT VADRA ON ARVIND KEJRIWA
ROBERT VADRA ON ARVIND KEJRIWA

चंडीगढ़: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पंचकूला स्थित शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर और फिर गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका. इस दौरान वह कुछ बीमार लोगों से भी मिले. रॉबर्ट वाड्रा ने इस दौरे को अपनी धार्मिक यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आवाजाही करते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

'विपक्ष को तंग कर रही बीजेपी': रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से अस्तित्व में आई, तभी से विरोधी दलों को तंग करती आई है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भी राजनीतिक तरीका बताया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का तंग करने का एक तरीका है, जो भाजपा हमेशा करती है.

पहली बार बुलाने पर होना चाहिए था पेश: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को खुद जांच एजेंसी के पास पहुंचना चाहिए था. ऐसा नहीं होना चाहिए था कि उन्हें नौ बार बुलाना पड़ता. हालांकि उनके साथ जो हुआ उसके मद्देनजर उनकी कुछ अपनी सोच रही होगी. उन्होंने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

'मैंने झेला है': रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो भी हो रहा है वो सब कुछ उन्होंने खुद भी झेला है. जांच एजेंसी ने उन्हें जब बुलाया, वह समय से पहले पहुंचे. जितनी देर उन्हें बिठाकर उनसे सवाल किए, उन्होंने सभी के जवाब दिए. वाड्रा ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद थे और सवालों में भी कोई ताकत नहीं थी.

'तंग करने के लिए बैंक खाते फ्रीज किए': रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने पर कहा कि यह भाजपा के तंग करने और प्रचार से रोकने का तरीका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य दलों का जो गठबंधन बनाया है, वह निडर है और सभी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ते हुए लोकहित में बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आखिरकार शराब घोटाले का मास्टर माइंड कानून की हिरासत में है - स्मृति ईरानी - Smriti Irani On Liquor Scam

ये भी पढ़ें: "विपक्ष में कोई मजबूत नेता नहीं बचा जो बीजेपी के निशाने पर न हो, केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण, आर्श्चयजनक नहीं".-दीपेंद्र हुड्डा - Deepender Hooda On BJP

ROBERT VADRA ON ARVIND KEJRIWA

चंडीगढ़: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पंचकूला स्थित शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर और फिर गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका. इस दौरान वह कुछ बीमार लोगों से भी मिले. रॉबर्ट वाड्रा ने इस दौरे को अपनी धार्मिक यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आवाजाही करते हैं. रॉबर्ट वाड्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

'विपक्ष को तंग कर रही बीजेपी': रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से अस्तित्व में आई, तभी से विरोधी दलों को तंग करती आई है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भी राजनीतिक तरीका बताया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का तंग करने का एक तरीका है, जो भाजपा हमेशा करती है.

पहली बार बुलाने पर होना चाहिए था पेश: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को खुद जांच एजेंसी के पास पहुंचना चाहिए था. ऐसा नहीं होना चाहिए था कि उन्हें नौ बार बुलाना पड़ता. हालांकि उनके साथ जो हुआ उसके मद्देनजर उनकी कुछ अपनी सोच रही होगी. उन्होंने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

'मैंने झेला है': रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि केजरीवाल के साथ जो भी हो रहा है वो सब कुछ उन्होंने खुद भी झेला है. जांच एजेंसी ने उन्हें जब बुलाया, वह समय से पहले पहुंचे. जितनी देर उन्हें बिठाकर उनसे सवाल किए, उन्होंने सभी के जवाब दिए. वाड्रा ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद थे और सवालों में भी कोई ताकत नहीं थी.

'तंग करने के लिए बैंक खाते फ्रीज किए': रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज करने पर कहा कि यह भाजपा के तंग करने और प्रचार से रोकने का तरीका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य दलों का जो गठबंधन बनाया है, वह निडर है और सभी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ते हुए लोकहित में बात की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आखिरकार शराब घोटाले का मास्टर माइंड कानून की हिरासत में है - स्मृति ईरानी - Smriti Irani On Liquor Scam

ये भी पढ़ें: "विपक्ष में कोई मजबूत नेता नहीं बचा जो बीजेपी के निशाने पर न हो, केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण, आर्श्चयजनक नहीं".-दीपेंद्र हुड्डा - Deepender Hooda On BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.