ETV Bharat / bharat

कार पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, एक परिवार के चार लोगों की मौत - Road Accident in Rajsamand - ROAD ACCIDENT IN RAJSAMAND

राजस्थान के राजसमंद के एनएच 8 पर गुरुवार सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई. केमिकल से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलट गया, जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN RAJSAMAND
राजसमंद में सड़क हादसा (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 2:03 PM IST

राजसमंद में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

राजसमंद. जिले में हाइवे नंबर 8 पर मान सिंहजी का गुड़ा के पास गुरुवार सुबह बेकाबू केमिकल से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में आकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई, उनकी मां और बड़े भाई की पत्नी शामिल हैं. हादसे के करीब दो घंटे के बाद कड़ी मशक्कत से शवों को कार से बाहर निकाला जा सका. टैंकर का केमिकल गिरने से कार सवार चारों लोगों के शरीर झुलस गए. सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पहले ट्रोला से टकराया फिर कार पर पलटाः चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि केलवाड़ा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र जगदीश उपाध्याय उनके भाई दीनबंधु उर्फ मनीष उपाध्याय, मां मनसुखदेवी उपाध्याय व पुरुषोत्तम की पत्नी रेणुदेवी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसा मानसिंहजी का गुड़ा गांव के पास हाइवे नंबर 8 पर हुआ है. अजमेर से उदयपुर की तरफ जा रहा टैंकर ओवरटेक के प्रयास में ट्रोला से टकराया. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रोला बीच डिवाइडर पर चढ़कर 10 से 15 फीट आगे बढ़ा, जबकि पीछे से टैंकर राइट साइड की लेन पर मुड़ गया. इस बीच सामने से आ रही कार के ऊपर टैंकर पलट गया.

" आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. हाईवे अथॉरिटी के साथ मिलकर एक कमेटी का गठन करेंगे और इस घटना की पूरी समीक्षा कर जो भी गलतियां होगी, उसको दूर करेंगे. दोबारा ऐसी दुर्घटना ना हो, इसका प्रयास करेंगे " - डॉ. भंवर लाल, जिला कलेक्टर राजसमंद

बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम उपाध्याय का परिवार कार में ब्यावर उनकी बहन के घर जा रहे थे, जहां कोई सामाजिक कार्यक्रम था. उदयपुर से ही सुबह ब्यावर जाने के लिए परिवार निकला और राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र के मानसिंहजी का गुड़ा के पास यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह, दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर, केलवा थाना प्रभारी ओमसिंह, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के बाद एएसपी महेंद्र पारीक भी मौके पर पहुंच गए. बाद में जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, राजसमंद एसडीएम अर्चना बगारिया, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने कहा कि आज जो हादसा हुआ है वह बहुत ही दर्दनाक है, इसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद टैंकर के पलटने के चलते करीब दो से तीन घंटे तक यातायात एक ही लेन पर चालू रहा. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को खड़ा करके साइड में करवाया गया. इस बीच मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

टैंकर में था ज्वलनशील क्लास 3 का केमिकलः हाईवे अथॉरिटी के हरिराम ने बताया कि टैंकर में क्लास 3 का केमिकल भरा होने से हादसे में कार सवार चारों लोगों के शरीर झुलस गए. उन्होंने बताया कि केमिकल इतना ज्वलनशील होता है कि 50 डिग्री के ऊपर तापमान जाने के बाद यह अपने आप आग पकड़ लेता है, हमारी टीम ने जब रेस्क्यू किया तब कई लोगों के हाथ झुलस गए.

राजसमंद में सड़क हादसा (Video : Etv Bharat)

राजसमंद. जिले में हाइवे नंबर 8 पर मान सिंहजी का गुड़ा के पास गुरुवार सुबह बेकाबू केमिकल से भरा टैंकर रॉन्ग साइड में आकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई, उनकी मां और बड़े भाई की पत्नी शामिल हैं. हादसे के करीब दो घंटे के बाद कड़ी मशक्कत से शवों को कार से बाहर निकाला जा सका. टैंकर का केमिकल गिरने से कार सवार चारों लोगों के शरीर झुलस गए. सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पहले ट्रोला से टकराया फिर कार पर पलटाः चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि केलवाड़ा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र जगदीश उपाध्याय उनके भाई दीनबंधु उर्फ मनीष उपाध्याय, मां मनसुखदेवी उपाध्याय व पुरुषोत्तम की पत्नी रेणुदेवी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसा मानसिंहजी का गुड़ा गांव के पास हाइवे नंबर 8 पर हुआ है. अजमेर से उदयपुर की तरफ जा रहा टैंकर ओवरटेक के प्रयास में ट्रोला से टकराया. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रोला बीच डिवाइडर पर चढ़कर 10 से 15 फीट आगे बढ़ा, जबकि पीछे से टैंकर राइट साइड की लेन पर मुड़ गया. इस बीच सामने से आ रही कार के ऊपर टैंकर पलट गया.

" आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. हाईवे अथॉरिटी के साथ मिलकर एक कमेटी का गठन करेंगे और इस घटना की पूरी समीक्षा कर जो भी गलतियां होगी, उसको दूर करेंगे. दोबारा ऐसी दुर्घटना ना हो, इसका प्रयास करेंगे " - डॉ. भंवर लाल, जिला कलेक्टर राजसमंद

बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम उपाध्याय का परिवार कार में ब्यावर उनकी बहन के घर जा रहे थे, जहां कोई सामाजिक कार्यक्रम था. उदयपुर से ही सुबह ब्यावर जाने के लिए परिवार निकला और राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र के मानसिंहजी का गुड़ा के पास यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह, दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर, केलवा थाना प्रभारी ओमसिंह, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ के बाद एएसपी महेंद्र पारीक भी मौके पर पहुंच गए. बाद में जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, राजसमंद एसडीएम अर्चना बगारिया, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने कहा कि आज जो हादसा हुआ है वह बहुत ही दर्दनाक है, इसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद टैंकर के पलटने के चलते करीब दो से तीन घंटे तक यातायात एक ही लेन पर चालू रहा. कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को खड़ा करके साइड में करवाया गया. इस बीच मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा.

टैंकर में था ज्वलनशील क्लास 3 का केमिकलः हाईवे अथॉरिटी के हरिराम ने बताया कि टैंकर में क्लास 3 का केमिकल भरा होने से हादसे में कार सवार चारों लोगों के शरीर झुलस गए. उन्होंने बताया कि केमिकल इतना ज्वलनशील होता है कि 50 डिग्री के ऊपर तापमान जाने के बाद यह अपने आप आग पकड़ लेता है, हमारी टीम ने जब रेस्क्यू किया तब कई लोगों के हाथ झुलस गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.