ETV Bharat / bharat

राजस्थान के ब्यावर में ट्रक के पीछे से घुसी बस, आंध्रा निवासी महिला की मौत, 38 घायल

राजस्थान के ब्यावर जिले में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 38 लोग घायल हो गए.

ब्यावर जिले में सड़क हादसा
ब्यावर जिले में सड़क हादसा (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Oct 8, 2024, 11:04 AM IST

ब्यावर : राजस्थान के ब्यावर जिले के बर थाना क्षेत्र के समीप निमाज टोल के पास ट्रेवल्स बस एक खड़े ट्रक में घुस गई. इस भीषण हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है, जबकि बस में मौजूद 38 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया. टोल की एम्बुलेंस से घायलों को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, मृतका के शव को निमाज के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा है. पुलिस के अनुसार ट्रेवल्स बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी. बस में सवार अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. मृतका की पहचान गुला पल्ली ज्योत्सना (66) पत्नी सुनकरा राजेंद्र प्रसाद निवासी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है.

नींद की झपकी आने पर हुआ हादसा : जैतारण थाने के एएसआई राम खिलाड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे निमाज के करीब टोल के पास खड़े ट्रक में ट्रैवल्स बस घुस गई. टोल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही टोल की एंबुलेंस से हादसे में घायल लोगों को ब्यावर जिले के राजकीय अमृत कौर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जिसके शव को निमाज अस्पताल में रखवाया गया है. एएसआई कैलाश और थाने का अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेवल्स बस जैसलमेर से जयपुर के लिए आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर यह हादसा हुआ है. घायलों में तीन लोग गंभीर हैं, जबकि शेष 38 घायलों का उपचार करवा दिया गया है. घायलों में अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के निवासी हैं.

ब्यावर में हादसा (वीडियो ईटीवी भारत ब्यावर)

पढ़ें. बजरी से भरे डंपर ने कई लोगों को कुचला, 5 की मौत और 11 गंभीर घायल, CM भजनलाल ने जताया दुख - Road Accident

ये हुए घायल : हादसे में बस में हेल्पर बिहार के बोधगया निवासी सोनू कुमार, करौली निवासी बस का चालक मनोज प्रजापत, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी विगुरजुम, मंगल राज पुरम निवासी गंगा भवानी, विजयवाड़ा निवासी कमला, विजयवाड़ा के अशोक नगर निवासी जनगा तार, विजयवाड़ा के सीतारामपुरम निवासी राजेंद्र प्रसाद, विजयवाड़ा के वाईएसआर कॉलोनी निवासी दुर्गा प्रसाद, विजयवाड़ा की ही शरामी, एमजी रोड निवासी अनुपम, श्री राम सागर निवासी टी श्रीनिवास राव, कृष्णा लहंगा निवासी टी डिवीजु, ए शिवराम प्रसाद आदि शामिल हैं, जिनको प्राथमिक इलाज दे दिया गया है. घायलों में अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा क्षेत्र से हैं. इनमें ज्यादातर लोग विधिक सेवा से जुड़े हुए हैं.

ब्यावर : राजस्थान के ब्यावर जिले के बर थाना क्षेत्र के समीप निमाज टोल के पास ट्रेवल्स बस एक खड़े ट्रक में घुस गई. इस भीषण हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई है, जबकि बस में मौजूद 38 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया. टोल की एम्बुलेंस से घायलों को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, मृतका के शव को निमाज के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा है. पुलिस के अनुसार ट्रेवल्स बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी. बस में सवार अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. मृतका की पहचान गुला पल्ली ज्योत्सना (66) पत्नी सुनकरा राजेंद्र प्रसाद निवासी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है.

नींद की झपकी आने पर हुआ हादसा : जैतारण थाने के एएसआई राम खिलाड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे निमाज के करीब टोल के पास खड़े ट्रक में ट्रैवल्स बस घुस गई. टोल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. साथ ही टोल की एंबुलेंस से हादसे में घायल लोगों को ब्यावर जिले के राजकीय अमृत कौर अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जिसके शव को निमाज अस्पताल में रखवाया गया है. एएसआई कैलाश और थाने का अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेवल्स बस जैसलमेर से जयपुर के लिए आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर यह हादसा हुआ है. घायलों में तीन लोग गंभीर हैं, जबकि शेष 38 घायलों का उपचार करवा दिया गया है. घायलों में अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के निवासी हैं.

ब्यावर में हादसा (वीडियो ईटीवी भारत ब्यावर)

पढ़ें. बजरी से भरे डंपर ने कई लोगों को कुचला, 5 की मौत और 11 गंभीर घायल, CM भजनलाल ने जताया दुख - Road Accident

ये हुए घायल : हादसे में बस में हेल्पर बिहार के बोधगया निवासी सोनू कुमार, करौली निवासी बस का चालक मनोज प्रजापत, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी विगुरजुम, मंगल राज पुरम निवासी गंगा भवानी, विजयवाड़ा निवासी कमला, विजयवाड़ा के अशोक नगर निवासी जनगा तार, विजयवाड़ा के सीतारामपुरम निवासी राजेंद्र प्रसाद, विजयवाड़ा के वाईएसआर कॉलोनी निवासी दुर्गा प्रसाद, विजयवाड़ा की ही शरामी, एमजी रोड निवासी अनुपम, श्री राम सागर निवासी टी श्रीनिवास राव, कृष्णा लहंगा निवासी टी डिवीजु, ए शिवराम प्रसाद आदि शामिल हैं, जिनको प्राथमिक इलाज दे दिया गया है. घायलों में अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा क्षेत्र से हैं. इनमें ज्यादातर लोग विधिक सेवा से जुड़े हुए हैं.

Last Updated : Oct 8, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.