लखनऊ : समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में अपने छह साथियों के साथ गिरफ्तार सुभाष प्रकाश को अब यूपी एसटीएफ रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को जानकारी मिली है कि सुभाष प्रकाश ही वो कड़ी है, जो समीक्षा अधिकारी भर्ती व पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. ऐसे में एसटीएफ रिमांड पर लेकर उस पूरे गिरोह का पता लगाने के साथ-साथ उन अफसरों और कर्मचारियों का भी पता लगाने की कोशिश करेगी, जो उनके मददगार हैं.
बीते रविवार को यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करवाने वाले सुनील रघुवंशी, विशाल दुबे, संदीप और सुभाष प्रकाश समेत छह लोगों की गिरफ्तारी की थी. सुभाष एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में नौकरी करने के दौरान ही यूपी में होने वाली भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करवाने वाले गिरोह के संपर्क में आया था. जिसमें राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री भी शामिल थे. बिहार का रहने वाला सुभाष प्रकाश इस गिरोह का अहम हिस्सा था और वह गिरोह के हर सदस्य व मददगारों से वाकिफ था.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, सुभाष प्रकाश की रिमांड मिलने पर समीक्षा अधिकारी भर्ती व यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में अब तक सामने आए साक्ष्यों पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी. इतना ही नहीं पहले से ही जेल में बंद मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री और उनके टेक्निकल साथी डॉ शरद से भी आमना सामना कराया जाएगा. इसके अलावा यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के विशप जॉन्सन गर्ल्स स्कूल के मैनेजर व प्रिंसिपल की भूमिका के बारे में भी जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि इसी स्कूल से भी आरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक किया गया था. यहां से पर्चा लीक कराने में कमलेश पाल व सुभाष प्रकाश की अहम भूमिका थी.
यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक खुलासा; 4 इंजीनियर दोस्तों ने रची साजिश, एक गलती पड़ी भारी, पढ़ें- फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी कहानी - RP ARO PAPER LEAK